For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर हो किसानों की फसल की खरीद : रघुबीर तेवतिया

07:14 AM Oct 15, 2024 IST
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर हो किसानों की फसल की खरीद   रघुबीर तेवतिया
सोमवार को पृथला के विधायक रघुबीर तेवतिया मोहना अनाज मंडी में आढ़तियों की समस्याओं को सुनते हुए। -हप्र
Advertisement

पलवल, 14 अक्तूबर (हप्र)
पृथला विधानसभा क्षेत्र के नव-निर्वाचित विधायक रघुबीर तेवतिया ने सोमवार को मोहना अनाज मंडी का दौरा कर किसानों व आढतियों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर उन्होंने आढ़तियों ने फसल खरीद की जानकारी ली। आढ़तियों ने विधायक के समक्ष फसल खरीद न होने की शिकायत रखी। आढ़तियों ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा धान की न्यूतम समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं की जा रही है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड रहा है, वहीं सरकारी खरीद नहीं हो रही है। तेवतिया ने मंडियों में धान की सरकारी खरीद न होने पर नाराजगी व्यक्त की। विधायक ने कहा कि मंडियों में किसानों द्वारा धान की फसल लाई जा रही है लेकिन आज तक सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा किसानों की एक बोरी फसल भी नहीं खरीदी है, जो किसानों के साथ सरासर धोखा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने धान की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2320 रूपये घोषित किया हुआ है, लेकिन फसल को एमएसपी पर नहीं खरीदा जा रहा। प्राइवेट एजेंसी 1900 रूपये से लेकर 2000 रूपये तक धान की फसल को खरीद रही हैं।
उन्होंने दावा किया कि पलवल और मोहना अनाज मंडी में आजतक एक भी बोरी की खरीद नहीं हुई है, जो चिंताजनक है। विधायक रघुबीर तेवतिया ने इस मौके पर जहां मंडी अधिकारियों को किसान हित में कार्य करने के निर्देश दिए वहीं राज्य सरकार से मांग की कि तुरन्त न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों की फसल की खरीद शुरू की जाए। इस मौके पर मंडी एसोसिएशन के चेयरमैन सतीश, इन्द्राज सिंह, मनोज, करकेश पूर्व जिला पार्षद, प्रेम सिंह, अमर सिंह, डॉ. सुरेन्द्र, मुकेश खूंटेला, चरण सिंह ठेकेदार, यशवीर, नत्थी नम्बरदार व राजपाल आदि आढ़ती भी मुख्यरूप से मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement