मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बरसात के कारण किसानों की फसलें तबाह : संदीप गर्ग

08:25 AM Jul 18, 2023 IST
बाबैन के गांव रामपुरा में ग्रामीणों व किसानों के साथ बातचीत करते समाजसेवी संदीप गर्ग। -निस

बाबैन, 17 जुलाई (निस)
स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि बरसात के कारण जो किसानों का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता।
किसान अपना दु:ख खुद समझ सकता है। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में वह लाडवा हलके के प्रत्येक गांववासी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। सोमवार को बाबैन ब्लॉक के गांव रामपुरा में ग्रामीणों व किसानों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इतनी बरसात पड़ी है, जिसके कारण किसान के खेतों में लगी धान की फसल बर्बाद हो गई।
इसके साथ-साथ पशुओं का चारा भी खत्म हो गया। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में वह उनके साथ खड़े हैं। इस मौके पर पूर्व सरपंच अंग्रेज सिंह, दिलवार सिंह, बलबीर सिंह, बलकार सिंह, बलजीत सिंह, मनीष कुमार, प्रिंस कुमार, रीना देवी, माया रानी, कमला देवी, भरपाई देवी, कुसम देवी, संकुतला देवी, विकास धीमान, राजबीर सिंह, जयपाल, राजेश कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
किसानोंफसलेंबरसातसंदीप