मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसानों, आढ़तियों ने किया सर्विस रोड जाम

11:36 AM Oct 23, 2023 IST
करनाल में रविवार को जाम के दौरान सर्विस रोड पर बैठे किसान, भाकियू, आढ़ती। -हप्र

करनाल, 22 अक्तूबर (हप्र)
नयी अनाज मंडी करनाल में किसान सुबह फसल लेकर पहुंचे तो उन्हें मंडी प्रशासन ने गेट पास जारी करने से इनकार कर दिया, जिससे किसान गुस्से में आ गए। किसानों ने विरोधस्वरूप नारेबाजी कर गुस्से का इजहार किया।
किसानों को गेट पास नहीं देने की सूचना जैसे ही आढ़तियों, भारतीय किसान यूनियन को लगी, वे भी किसानों के समर्थन में मंडी में पहुंचे ओर किसानों के साथ मिलकर सर्विस रोड पर जाम लगा दिया।
आढ़ती, किसान, भाकियू के पदाधिकारियों के जाम लगाने की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया ओर करीब साढ़े 12 बजे एडीएम अभिनव मेहता व पुलिस अधिकारी प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे। आपसी बातचीत कर किसानों को गेट पास जारी करने के फैसले बाद किसान, आढ़ती, भाकियू के पदाधिकारी जाम से हटे, तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली।
किसान सुबह 10 बजे से करीब 2 बजे धरने पर बैठे रहे। प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि रविवार के दिन खरीद कार्य बंद रखने का ऐलान किया था ताकि लिफ्टिंग कार्य करवाया जा सके। पंचायत नयी अनाजमंडी आढ़ती एसोसिएशन प्रधान रजनीश चौधरी ने कहा कि जब खरीद कार्य बंद करना था तो इसकी सूचना किसानों को कम से कम 2 दिन पहले दी जानी चाहिए थी, अचानक खरीद बंद का फरमान लागू कर देना किसानों को परेशानी में डालना है। आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ, गलत निर्णयों से किसान सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं।
उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी के समक्ष कई मांगे रखी गंई। इसके अलावा मार्केट कमेटी कार्यालय ने 24 अक्तूबर को सभी प्रकार की धान की खरीद कार्य बंद रखने की घोषणा की है। भाकियू प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने कहा कि एकदम से खरीद कार्य बंद करना किसानों पर जुल्म के समान है।
अगर खरीद कार्य बंद करना था तो किसानों को दो दिन पहले सूचना देनी चाहिए थी। इस मौके पर मेहताब कादियान, सुरेंद्र सांगवान, बज्गा संधू, राजेश अरोड़ा, मंडी के पूर्व प्रधान सतबीर मित्तल सहित अन्य किसान, आढ़ती मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement