लाठीचार्ज के विरोध में टाॅवर पर चढ़ा किसान
पानीपत, 10 सितंबर (निस)
बसताड़ा टोल पर लाठीचार्ज के विरोध में और करनाल के तत्कालीन एसडीएम पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर गांव वजीरपुर टिटाना का किसान जोगिंद्र शुक्रवार सुबह समालखा अनाज मंडी में करीब 40 फुट ऊंचे टाॅवर पर चढ़ गया। वहां लोग एकत्रित हो गये। प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी और परिजन भी पहुंच गये। भाकियू जिला प्रधान सोनू मालपुरिया ने क्रेन की मदद से टाॅवर पर जाकर उसे पानी दिया और मनाने का प्रयास किया। एसडीएम ने नीचे आने की अपील की। किसान की मां और डीएसपी ने भी समझाया लेकिन वह नहीं माना। शाम को सोनू मालपुरिया टाॅवर पर पहुंचे और फोन से राकेश टिकैत और गुरनाम चढूनी से बात करवाई। उनके कहने पर किसान शाम 5 बजे नीचे उतरा। किसान जोगेंद्र ने नीचे उतरने के बाद बातचीत में कहा कि अगर शहीद भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद भी लड़ने के स्थान पर संन्यासी बन जाते तो देश आजाद नहीं होता। किसान अपने हक के लिये सड़कों पर हैं।