मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पटवारी व अन्य को किसानों ने खदेड़ा

07:29 AM Jun 13, 2024 IST
महम के गांव निंदाणा में किलाबंदी कार्य पर रोष जताते किसान। -निस
Advertisement

महम, 12 जून (निस)
रोहतक जिले के महम उपखंड के गांव निंदाणा में किलाबंदी कार्य के बाद भूमि का कब्जा देने की कार्रवाई पर किसानों और प्रशासन मे ठन गई। बुधवार दोपहर को जमीन का कब्जा दिलाने पहुंचे पटवारी व पुलिस बल को किसानों ने गांव से खदेड़ दिया। प्रशासनिक अधिकारी दलबल के साथ निंदाणा तिगरी पंचायत व निंदाणा मोहम्मदपुर पंचायत क्षेत्र में किसानों को भूमि का कब्जा दिलाने के लिए पहुंचे। विरोध की वजह से सायं तक इंतजार के बाद वापस लौट आए।
उपमंडल अधिकारी दलवीर फौगाट व उप पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार गांव निंदाणा में गोहाना-महम रोड के बाईपास के पास किसानों को भूमि का कब्जा दिलाने एवं रास्तों की निशानदेही करने के लिए भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। किसानों को प्रशासन की भूमि की कब्जा कार्रवाई को गैर कानूनी करार दिया। किसानों ने कहा कि उन्हें कब्जा दिलाने का कार्य फरमाणा रोड दादा बारसी वाला धाम मुरब्बा नंबर-01 या फिर महम माइनर की टेल के पास खेवट नंबर-01 से शुरू किया जाए। किसानों का कहना है कि यदि प्रशासन किसी भी खेवट या मुरब्बा नंबर-01 से कब्जा देने का कार्य शुरू करेगा तो किलाबंदी कार्य एवं धांधली करने वाले लोगों की पोल खुल जाएगी। कुछ लोग प्रशासन को गुमराह करके सैकड़ों एकड़ जमीन हड़पना चाहते हैं। प्रशासन पूरी वाकिफ होने के बाद भी किसानों की बात को अनदेखी कर रहा है। इससे किसानों में रोष है और वह किसी भी स्तर पर किलाबंदी कार्य में धांधली बर्दाश्त नहीं करेंगे। किसान अपने हक के लिए प्रशासन के सामने डटकर खड़े हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement