For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चीनी मिल में गन्ना लाने वाले किसानों को रास आया ऑनलाइन टोकन सिस्टम

07:01 AM Nov 28, 2024 IST
चीनी मिल में गन्ना लाने वाले किसानों को रास आया ऑनलाइन टोकन सिस्टम
Advertisement

सोनीपत, 27 नवंबर (हप्र)
सोनीपत सहकारी चीनी मिल का ऑनलाइन टोकन बुकिंग सिस्टम किसानों को रास आने लगा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बुधवार को दोपहर करीब एक बजे तक करीब 21 हजार क्विंटल गन्ने का टोकन किसानों ने ऑनलाइन तरीके से बुक कर लिया था। इसमें से करीब 3800 क्विंटल गन्ना किसान लेकर यार्ड में भी पहुंच गए थे। मिल प्रशासन को उम्मीद है इस पिराई सत्र में काफी संख्या में किसान ऑनलाइन टोकन बुकिंग सिस्टम का फायदा उठाएंगे।
बता दें कि चीनी मिल प्रशासन द्वारा ऑनलाइन टोकन बुकिंग सिस्टम लागू किया गया है। इसके अंतर्गत किसान घर बैठे सोनीपत चीनी मिल के एप के माध्यम से अपने गन्ने का टोकन अपनी पर्ची से बुक कर सकते हैं। टोकन नंबर बुक होने के बाद किसान को तय समय पर मिल में पहुंचना अनिवार्य होता है। ऐसे में सोनीपत चीनी मिल के यार्ड में लगने वाले जाम की समस्या का स्थायी समाधान हो गया है। ऑनलाइन टोकन बुकिंग सिस्टम से किसान को मुश्किल से दो से तीन घंटे ही चीनी मिल में ठहरना पड़ता है।
चीनी मिल में पेराई सत्र की शुरूआत के साथ ही अटल किसान मजदूर कैंटीन का भी शुभारंभ हो गया है। कैंटीन का संचालन इस बार एसएचजी की महिलाओं को सौंपा गया है। कैंटीन में किसान और मजदूरों को महज 10 रुपए प्रति थाली के हिसाब से भरपेट भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। अटल कैंटीन खुलने से मिल में पहुंचने वाले किसानों और मजदूरों को भूख लगने पर इधर-उधर नही भटकना पड़ेगा, क्योंकि सोनीपत चीनी मिल शहर से काफी बाहर स्थित है।

Advertisement

22 हजार क्विंटल प्रतिदिन की पेराई क्षमता

चीनी मिल की पेराई क्षमता 22 हजार क्विंटल प्रतिदिन है। शुभारंभ भले ही 25 नवंबर को किया गया हो, लेकिन पेराई का काम 26 नवंबर की शाम से शुरू हुआ है। मौजूदा समय में औसतन 450 से 800 क्विंटल गन्ने की प्रति घंटा पेराई की जा रही है। हालांकि मिल प्रशासन की माने तो गन्ने की आवक तेज होने के बाद गन्ने की पेराई प्रक्रिया भी तेज कर दी जाएगी। शुरूआत में मिल को क्षमता से नीचे चलाया जा रहा है, ताकि शुरूआती चरण में किसी प्रकार की कोई तकनीकी खामी पैदा न हो। बुधवार दोपहर 2 बजे तक लगभग 14 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई पूरी कर ली है।

32 लाख क्विंटल गन्ने की हुई है बॉडिंग

सोनीपत चीनी मिल प्रशासन ने किसानों के साथ बॉडिंग प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। नए पेराई सत्र के लिए मिल ने किसानों के साथ 32 लाख क्विंटल गन्ने की बॉडिंग की है। सोनीपत मिल क्षेत्र में किसानों द्वारा करीब 14 हजार एकड़ भूमि में गन्ना बोया हुआ है। मिल प्रशासन द्वारा गन्ने की बॉडिंग इस बार मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर दर्ज रिकार्ड के आधार पर की गई है।

Advertisement

सोनीपत चीनी मिल में पेराई सत्र के दौरान किसानों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है। अब अधिकतर किसान ऑनलाइन टोकन बुक कर रहे हैं, जिसकी वजह से यार्ड में जाम की समस्या पैदा नही होगी और किसान को भी मिल में अधिक देर तक इंतजार नही करना पड़ेगा।
अभय सिंह, एमडी, सोनीपत चीनी मिल

Advertisement
Advertisement