For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पुलिस घेरा तोड़ किसानों ने अडाणी साइलो पर जड़ा ताला

10:57 AM Mar 14, 2024 IST
पुलिस घेरा तोड़ किसानों ने अडाणी साइलो पर जड़ा ताला
कैथल के सोलूमाजरा अडाणी साइलो में पुलिस को पीछे हटाकर तालाबंदी करते किसान।-हप्र
Advertisement

कैथल, 13 मार्च (हप्र)
ढांड अनाज मंडी में गेहूं की तुलाई शुरू करवाने एवं मंडी में बारदाना मुहैया करवाने की मांग को लेकर कई गांवों के सैकड़ों किसानों ने सोलूमाजरा अडाणी साइलो पर ताला जड़ दिया। किसानों के आगे पुलिस की एक न चली और पुलिस पहरे के बीच भी किसान अडाणी साइलो ताला लगाने में कामयाब रहे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समाजसेवी एवं जिला पार्षद प्रतिनिधि विकास तंवर के आह्वान पर विस्तार अनाज मंडी ढांड में बुलाई गई किसान महापंचायत में भारी संख्या में किसान मजदूर पहुंचे। किसान महापंचायत का मुख्य उद्देश्य अनाज मंडी में गेहूं की तुलाई के लिए मंडी में बारदाना मुहैया करवाना है।
किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए विकास तंवर ने कहा कि कोरोना का बहाना लगाकर ढांड मंडी में बारदाना देना बंद कर दिया था, लेकिन 6 वर्ष बीत जाने के बावजूद आज तक मंडी में सरकार ने बारदाना देना उचित नहीं समझा। इससे किसान सोलूमाजरा अडाणी साइलो में गेहूं बेचने के लिए कई-कई दिनों तक लाइनों में लगने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि गेहूं की सीजन नजदीक है। जिला प्रशासन मंडी में बारदाना देने के लिए हामी नहीं भर रहा है। अब तो हमारे पास केवल एक ही विकल्प बचा है कि जब तक बारदाना नहीं दिया जाता तब तक साइलो के गेट की तालाबंदी की जाए।
इस फैसले के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और मंडी पुलिस छावनी में तबदील हो गई। डीएसपी ललित यादव, डीएसपी उमेद सिंह, सीटीएम गरविन्द्र सिंह, ढांड थाना प्रभारी सुनीता ढाका ने किसानों को समझाने का प्रयास किया लेकिन किसान डीसी से आश्वासन देने पर अड़े रहे। लगभग 2 घंटे का समय देने के बाद भी जब डीसी किसानों के बीच नहीं पहुंचे तो किसानों ने सोलूमाजरा अडाणी साइलो की तरफ कूच कर दिया। यहां पुलिस कर्मचारियों व किसानों में काफी धक्का-मुक्की हुई और माहौल गर्मा गया। आखिरकार 3 बजे विकास तंवर ने किसानों के साथ पुलिस की मौजूदगी में साइलो पर ताला जड़ दिया।

Advertisement

प्रशासन से किसानों की वार्ता जारी

तालाबंदी के बाद किसानों ने वहीं पर लंगर लगाया। इसके बाद सवा 4 बजे पुलिस प्रशासन किसानों की 5 सदस्यों की कमेटी को लेकर डीसी से बातचीत के लिए लेकर कैथल रवाना हुए। इससे बातचीत के जरिए कोई समाधान निकल आए। लेकिन किसान अभी भी तालाबंदी कर मौके पर धरना दिए बैठे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement