मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भूमि अधिग्रहण के विरोध में किसानों ने किया हाईवे जाम

11:38 AM Aug 14, 2022 IST

गुरुग्राम, 13 अगस्त (निस)

Advertisement

आईएमटी मानेसर के विस्तार के लिए 1810 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के विरोध में शनिवार को किसानों ने धरने से उठकर दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे-48 को पचगांव चौक पर जाम कर दिया। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की कई किलोमीटर तक जाम लग गया। जाम की सूचना पर भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। 1810 एकड़ जमीन के अधिग्रहण को लेकर किसानों की मांग है कि या तो उन्हें मार्केट रेट के हिसाब से मुआवजा दिया जाए, नहीं तो इस अधिग्रहण को रद्द किया जाए। काफी दिनों से किसानों का इस मांग को लेकर धरना भी जारी है, लेकिन अभी तक सरकार कोई बीच का रास्ता नहीं निकाल पाई है। हरियाणा विधानसभा के सत्र में भी यह मुद्दा उठाया गया। शनिवार को किसानों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने धरनास्थल छोड़कर हाईवे की तरफ रुख किया। किसानों ने सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर साढ़े 12 बजे तक दिल्ली-जयपुर हाईवे पचगांव चौक पर जाम रखा।

जाम लगा रहे किसानों का समर्थन करने के लिए शनिवार को पचगांव चौक पर किसान नेता गुरुनाम सिंह चढूनी भी पहुंचे। उन्होंने किसानों की मांग को जायज ठहराते हुए कहा कि सरकार इस पर जल्द निर्णय ले। मार्केट रेट के अनुसार ही मुआवजा दिया जाना चाहिए। जाम की सूचना पर भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा और किसानों को समझाकर जाम खोलने का प्रयास किया। किसान मानने को तैयार नहीं थे। ऐसे में मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा भी पहुंचे। किसानों ने उनकी भी नहीं मानी और हाईवे पर डटे रहे। काफी समय बीत जाने के बाद पुलिस ने जबरदस्ती किसानों को खदेडऩा शुरू किया। उन पर हल्का बल प्रयोग भी किया गया। हाईवे पर खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी पुलिस ने हटाया। इस दौरान करीब 80 किसानों को हिरासत में लिया गया।

Advertisement

Advertisement