पीआर धान की खरीद नहीं होने पर किसानों ने रोका हाईवे
उचाना, 10 अक्तूबर (निस)
पीआर धान की खरीद नहीं होने से गुस्साये किसानों द्वारा अतिरिक्त मंडी के सामने दिल्ली-पटियाला हाईवे को जाम कर दिया। सड़क पर ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी कर सड़क के दोनों तरफ किसान बैठ गए।
जाम लगने की सूचना मिलने पर डीएसपी अमित भाटिया, थाना प्रभारी बलवान सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। किसानों द्वारा मंगलवार को पीआर की खरीद नहीं होने पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
मार्केट कमेटी सचिव नरेंद्र कुंडू, खाद्य आपूर्ति विभाग इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर खरीद शुरू करवाने का आश्वासन देने के बाद किसानों ने जाम को खोला। करीब 30 मिनट तक हाईवे जाम रहने से सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। किसानों नेे कहा कि जो मिलर पीआर धान की खरीद करने के लिए आते है वो खुद के मीटर से ही पीआर धान की नमी की जांच करते है। प्रशासन को चाहिए कि जो मार्केट कमेटी का मीटर है, उससे ही नमी की जांच की जाए।
कांग्रेस नेता सुमन बेदी, किसान नेता आजाद पालवां ने कहा कि किसानों को पीआर में नमी के नाम पर परेशान किया जा रहा है। डिप्टी सीएम के हलके में पीआर धान खरीद का ये हाल है। किसान अपनी फसल को बेचने के लिए मंडी में रुक रहे हैं।
मार्केट कमेटी सचिव नरेंद्र कुंडू ने कहा कि मार्केट कमेटी का नमी जांच मीटर भी साथ में मार्केट कमेटी कर्मचारी के पास होता है। मिलर अलॉट सरकार द्वारा किए जाते हैं। जिस पीआर में नमी अधिक है, वह ही नहीं बिक रही है। साफ, सूखी पीआर धान लेकर किसान लेकर आएं ताकि उनकी पीआर आते ही बिक सके।