मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

धान की खरीद न होने को लेकर किसानों ने सुरेवाला-उकलाना रोड किया जाम

08:33 AM Oct 16, 2024 IST
उकलाना नयी अनाज मंडी के सामने धान की फसल की खरीद न होने को लेकर प्रदर्शन करते किसान। -निस

उकलाना मंडी, 15 अक्तूबर (निस)
किसानों ने दोपहर बाद आज नयी अनाज मंडी के सामने ट्रैक्टर ट्राली लगाकर उकलाना-सुरेवाला रोड को जाम कर दिया और रोड जाम करने से आने-जाने वाले वाहनों की कतारें लग गई। वहीं, पुलिस भी जाम की सूचना लगते ही मौके पर पंहुच गई और कुछ पुलिस कर्मचारी पहले बिठमड़ा और बुढाखेड़ा मार्ग पर वाहनों को डाईवर्ट करवाने लगे।
बता दें कि उकलाना की नयी अनाज मंडी में एजेंसी के अधिकारियों की लापरवाही के कारण धान की खरीद नहीं हो पा रही है, जिसका खमियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। किसान का अपना धान लाए हुए मंडियों में कई दिन हो गए हैं, लेकिन उसकी धान की फसल लेने के लिए अधिकारी कभी नमी का बहाना लगा देते हैं तो कभी अपनी सेटिंग के चक्कर में अपने चहेतों की रजिस्ट्रर में एंट्री कर देते हैं। अधिकारियों की मिलीभगत से किसानों का धान औने-पौने दामों में बेचा जा रहा है। किसानों के जाम की सूचना मिलते ही हैफेड के जिला प्रबंधक अनुराग गुप्ता, उपतहसीलदार राहुल राठी, मार्केट कमेटी सचिव पूनम पूनिया मौके पर पहुंचे और किसानों से बात करते हुए अनुराग गुप्ता ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी फसल की खरीद में किसी किसान को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। अधिकारी द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद किसानों ने जाम खोला और तक जाकर सायं धान की खरीद जारी हुई।

Advertisement

Advertisement