पीआर धान की खरीद के लिए किसानों ने लगाया जाम
उचाना, 11 अक्तूबर (निस)
पीआर धान की फसल बेचना अब किसानों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। कई-कई दिनों से मंडी में अपनी फसल की खरीद का इंतजार कर रहे किसानों ने बुधवार को दूसरे दिन भी पीआर धान की खरीद को लेकर दिल्ली-पटियाला मार्ग को सवा घंटे तक जाम रखा। दोपहर 3 बजे हाइवे स्थित मंडी के सामने पीआर धान से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को खड़ा करके जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन और मार्केट कमेटी सचिव नरेंद्र कुंडू मौके पर पहुंचे।
नरेंद्र कुंडू ने पीआर धान की खरीद शुरू करवाने का आश्वासन देने के बाद जाम किसानों द्वारा खोला गया। मंगलवार को भी पीआर धान की खरीद को लेकर जाम किसानों ने लगाया था। किसान अमित, अनिल, साधु, ओमप्रकाश, रमेश ने कहा कि नमी के नाम पर किसानों को परेशान किया जा रहा है। सभी ढेरियों पर जो मिलर है उनके मीटरों की बजाए जो मार्केट कमेटी का नमी जांच मीटर है उससे जांच की जाए। यहां पर दो ही मिल पीआर धान की खरीद के लिए अलॉट किए गए है। बीते सीजन में इनकी संख्या ज्यादा थी। खरीद के लिए दूसरे मिल भी अलॉट किए जाए। नमी के पर किसानों को तंग किया जा रहा है। मजबूरी में किसानों को रोड जाम करना पड़ा। मार्केट कमेटी सचिव नरेंद्र कुंडू ने कहा कि साफ, सूखी पीआर धान लेकर किसान लेकर आए ताकि उनकी आते ही पीआर बिक सकें। मार्केट कमेटी का नमी जांच मीटर भी साथ में मार्केट कमेटी कर्मचारी के पास होता है। मिलर अलॉट सरकार द्वारा किए जाते है। जिस पीआर में नमी अधिक है वो ही नहीं बिक रही है।