मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अनाज मंडी में 1509 किस्म के धान का भाव घटने से किसान चिंतित

08:02 AM Oct 16, 2024 IST
पानीपत अनाज मंडी में पीआर धान की सुखाई गई ढेरी पर बैठे बोलते कबूतर। -हप्र

पानीपत, 15 अक्तूबर (हप्र)
पानीपत अनाज मंडी में 1509 किस्म के धान की आवक जोरों पर है और प्राइवेट मिलरों द्वारा इसकी खरीद की जा रही है। जिला में इस बार किसानों द्वारा करीब 1.82 लाख एकड में धान की रोपाई की गई है और उसमें से करीब 50 हजार एकड़ में 1509 किस्म का धान शामिल है। इस किस्म के धान के कम-ज्यादा होते भाव से किसान चिंतित हैं।
1509 धान का भाव शनिवार व रविवार को करीब 100 रुपये बढ़कर 2850 तक पहुंच गया और सोमवार को इसका भाव 50 रुपये बढ़कर 2900 रूपये प्रति क्विंटल तक हो गया।
पानीपत मंडी में फिर से 1509 का भाव घटकर 2850 रुपये रह गया है। आढ़तियों के अनुसार 1509 धान का भाव पानीपत मंडी में सबसे पहले शुरुआत में करीब 2800 रुपये रहा और फिर घटकर यह 2500 से 2600 रुपये प्रति क्विंटल तक हो गया।
अब पिछले सप्ताह में इसका भाव 2750 रुपये तक चल रहा था तो शनिवार व रविवार को बढ़कर 2850 रुपये हो गया था।
इस किस्म के धान का भाव घटने से किसान चिंतित है और उनका कहना है कि पिछले साल तो इसी 1509 किस्म के धान का भाव 3400 से 3500 रुपये तक रहा था। पानीपत अनाज मंडी में 1509 किस्म के धान के अलावा पीआर धान की आवक भी बढ़ती जा रही है, लेकिन नमी के चलते धान की कम खरीद हो पा रही है। पानीपत मंडी में हैफेड व हरियाणा वेयर हाउस द्वारा पीआर धान की खरीद की जा रही है।
सरकार द्वारा नमी की मात्रा 17 प्रतिशत तक निर्धारित की गई है, लेकिन इससे ज्यादा नमी होने पर किसानों को अपना धान कई-कई दिनों तक मंडी में सुखाना पड़ रहा है और इसके चलते किसानों को अपने धान की दिन व रात में रखवाली करनी पड़ती है।

Advertisement

Advertisement