For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

ढैंचे का बीज न मिलने से किसान परेशान : सतपाल कौशिक

07:25 AM Apr 24, 2024 IST
ढैंचे का बीज न मिलने से किसान परेशान   सतपाल कौशिक
Advertisement

यमुनानगर, 23 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा के किसान नेता सतपाल कौशिक का कहना है कि हरियाणा के कृषि विभाग का दिवाला निकल चुका है, वह प्रदेश के किसानों की धरातल की स्थिति से बिल्कुल भी अवगत नहीं है। जो किसान गेहूं कटाई के बाद ढैंचे की बिजाई करना चाहते हैं, वे बीज उपलब्ध न होने के कारण मारे-मारे फिर रहे हैं। किसान धान रोपाई से पहले हरे खाद के लिए ढैंचे की बिजाई करते है ताकि भूमि की उपजाऊ शक्ति बढ़ सके।
किसानों का कहना है कि प्रदेश का कृषि विभाग जिसको किसान वैल्फेयर के नाम से कहा जाता है वह किसानो के लिए आज सिरदर्दी बना हुआ है। एक तरफ तो कृषि विभाग यह कहता है कि अगेती धान की रोपाई मत करो, क्योंकि जमीन में पानी का वाटर लेवल प्रतिदिन गिर रहा है और जीरी की रोपाई 15 जून के बाद करें। और गेहूं कटाई के बाद खेत में खाद के रूप में ढैंचे का प्रयोग करो, लेकिन न तो इस बार सरकार का पोर्टल ठीक चला, जिस पर किसान अपने खेतों की संख्या दर्ज करवा सके कि उसने कितने एकड़ में ढैंचे की बिजाई करनी है और उसके उपरांत न ही कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाला ढैंचे का बीज उपलब्ध है। कौशिक कृषि विभाग के उच्च अधिकारियों से जल्द से जल्द ढैंचे का बीज उपलब्ध करवाये जाने की मांग की है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×