मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘तुगलकी फरमान से किसान परेशान’

08:55 AM Jun 23, 2024 IST

कैथल, 22 जून (हप्र)
युवा भाकियू प्रदेशाध्यक्ष राजीव आर्य ढांड ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तुगलकी फरमान किसानों के लिए परेशानी का सबब बन चुके हैं। किसान इस योजना में शामिल होने के लिए 6 वर्षों से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हर बार उनके हाथ निराशा ही लगी है। जिससे किसानों में सरकार के प्रति भारी रोष है।
ढांड में पुराने कुरुक्षेत्र रोड पर स्थित भाकियू कार्यालय में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 के बाद जमीन का मालिकाना हक लेने वाले 10 हजार किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। राजीव आर्य ने कहा कि जिले मे हजारों किसान काफी समय से विभाग के पोर्टल पर आवेदन करने के साथ कृषि विभाग के अधिकारियों से मिलकर गुहार लगा चुके हैं, लेकिन पोर्टल पर गाइडलाइन में न होने के कारण आवेदन विभाग की तरफ से रद्द किए जा रहे हैं। दूसरी ओर संबंधित विभाग यह कहकर अपना पल्ला झाड़ रहा है कि सरकार की गाइडलाइन के चलते 2019 के बाद किसानों को योजना में शामिल नहीं कर सकते। विभाग के पास नई गाइडलाइन आने के बाद ही हम किसानों को इस योजना के साथ जोड़ सकते है।

Advertisement

Advertisement