For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

एनएच 152 जी कोरिडोर में सड़क निर्माण को लेकर किसान खफा

09:12 AM Apr 19, 2024 IST
एनएच 152 जी कोरिडोर में सड़क निर्माण को लेकर किसान खफा
शाहाबाद मारकंडा में जानकारी देते जसबीर सिंह मामूमाजरा व अन्य किसान। -निस
Advertisement

शाहाबाद मारकंडा, 18 अप्रैल (निस)
एनएच-152 जी कोरिडोर, जो जलबेहड़ा से पट्टी शहजादपुर तक बन रहा है, में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है।
इस सड़क के निर्माण के कार्य को लेकर किसान खफा हैं, क्योंकि सड़क निर्माण के लिए मिट्टी डाली जानी चाहिए, लेकिन यहां पर मिट्टी न डालकर थर्मल प्लांट की राख व स्टोन डस्ट डाली जा रही है। इससे सड़क में मजबूती नहीं आएगी और यह जल्द ही टूट जाएगी।
क्षेत्र के किसानों जसबीर सिंह मामूमाजरा, मुख्तियार सिंह, बलिहार सिंह, मनदीप सिंह, हरवैल सिंह, अमरीक सिंह, जीत सिंह, मनविंद्र सिंह ने बताया कि इस मार्ग में जिन किसानों के खेत हैं उनके दोनों साईड 4-4 एकड़ में खड़ी फसल खराब हो गई है, क्योंकि हवा चलने के कारण यह राख और स्टोन डस्ट फसलों में जम गई है। उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन सड़क पर पानी का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है।
मात्र 2-3 गाड़ियों से पानी का छिड़काव किया जा रहा है, जबकि जरूरत 100 गाड़ियों की है। किसानों ने मांग की है कि संबंधित अधिकारी 2 दिन के भीतर सड़क का कार्य ठीक प्रकार से करें, नहीं तो किसान अपने खेतों के आगे सड़क का निर्माण रोक देंगे, जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×