सरकार की वादाखिलाफी से किसानों में रोष : रतन मान
इन्द्री, 25 नवंबर (निस)
मंगलवार 26 नवंबर को राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देशभर के 500 जिलों में किसान जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
प्रदर्शन को लेकर उपमंडल के गांव चौगावां में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष रतन मान ने किसानों की बैठक के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन का आयोजन संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में किया जा रहा है। मंगलवार 26 नवंबर को देशभर में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। देश के सभी जिला मुख्यालयों पर लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपे जाएंगे। लंबित मांगें पूरी न होने के कारण किसानों में केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने लगातार किसानों की मांगों की अनेदखी की है। अपनी लंबित मांगों को लागू करवाने के लिए करनाल सहित देशभर के पांच सौ जिलों में प्रदर्शन होंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की मुख्य मांगों में एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बनाने, एनजीटी के प्रदूषण कानून को समाप्त करवाने तथा पराली जलाने को लेकर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मुख्य मांगें हैं, जिन्हें जोरदार ढंग़ से उठाया जाएगा। उन्होंने प्राइवेट बिजली विधेयक की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार इसे तुरंत वापस ले। प्रीपेड मीटर व स्मार्ट मीटरों को लगाने का जोरदार विरोध किया जाएगा। किसानों पर जो पराली फूंकने के आरोप में झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं, उन्हें वापस लिया जाए।
आज की बैठक में किसानों से बढ़-चढ़कर आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया गया। 26 नवंबर को किसान, मजदूर, कर्मचारी एकत्रित होंगे और करनाल के गांधी चौक से लेकर जिला सचिवालय तक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। किसानों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर रोष जताया।