मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शुगर मिल में गन्ने की 5011 वैरायटी लेने की मांग पर अड़े किसान, 2 बार तोल करवाया बंद

07:47 AM Dec 11, 2024 IST
पानीपत शुगर मिल में मंगलवार को तोल बंद करवा कर मिल के कांटे पर खड़े किसान। -हप्र

पानीपत, 10 दिसंबर (हप्र)
पानीपत शुगर मिल प्रबंधन द्वारा गन्ने की 5011 वैरायटी को नहीं लेने पर मंगलवार को किसानों ने गन्ने का तोल बंद करवा दिया और मिल प्रबंधन से मांग की कि इस वैरायटी को अभी लिया जाये। किसानों ने मंगलवार को मिल में दो बार तोल को बंद करवाया लेकिन मिल अब सही चल रही है।
किसानों का कहना है कि मिल प्रबंधन द्वारा पिछले सीजन में इस वैरायटी को सहीं तरह से लिया गया था लेकिन अब इसको लेने से मना कर रहे हैं। इस वैरायटी के गन्ने की किसान बहुत सारी ट्राली लेकर आये हुए है और अब वे इन गन्ने की ट्रालियों को कहां लेकर जायें।
बता दें कि पानीपत शुगर मिल के एमडी मनदीप कुमार को शिवाजी स्टेडियम में मनाये जा रहे तीन दिवसीय गीता जयंती समारोह का नोडल अधिकारी बनाया हुआ है और एमडी मनदीप कुमार सोमवार व मंगलवार को शिवाजी स्टेडियम में ही थे। किसान मिल में तोल बंद करवाने के बाद माडल टाउन स्थित शिवाजी स्टेडियम में भी पहुंचे और वहां एमडी मनदीप कुमार को भी अपनी समस्या से अवगत करवाया। इस पर एमडी मनदीप कुमार ने कहा कि बुधवार को शुगर मिल में आकर किसानों से बातचीत करेंगे। बताया जा रहा है कि गन्ने की 5011 मिड वैरायटी है और अभी इसके गन्ने में चीनी की रिकवरी कम होती है। इस वैरायटी के गन्ने को यदि जनवरी माह में लिया जाये तो चीनी की रिकवरी में सुधार होगा।

Advertisement

गन्ना उत्पादकों की एमडी से बैठक आज

शुगर मिल के एमडी मनदीप कुमार ने बताया कि उनकी ड्यूटी गीता जयंती समारोह में शिवाजी स्टेडियम में लगी हुई है। वे बुधवार को शुगर मिल में जाकर किसानों से बातचीत करेंगे। इसको लेकर शुगर मिल फैडरेशन के केन एडवाइजर से भी विचार-विमर्श किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement