For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

किसानों का फूटा गुस्सा, कोर्ट परिसर में की मंत्री के खिलाफ नारेबाजी

08:42 AM Apr 10, 2024 IST
किसानों का फूटा गुस्सा  कोर्ट परिसर में की मंत्री के खिलाफ नारेबाजी
Advertisement

बठिंडा, 9 अप्रैल (निस)
पंजाब के कृषि मंत्री और बठिंडा लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरमीत सिंह खुड्डियां प्रचार के सिलसिले में आज बठिंडा के कोर्ट परिसर में वकीलों के बीच पहुंचे। उनके आते ही मांगों को लेकर संघर्षरत किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने कोर्ट परिसर में गुरमीत सिंह खुड्डियां के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद कृषि मंत्री ने डिप्टी कमिश्नर बठिंडा को फोन कर किसानों की समस्याओं का समाधान करने के आदेश दिए। इसके बाद डिप्टी कमिश्नर बठिंडा के साथ बैठक हुई, जिसमें गैस पाइपलाइन कंपनी के अधिकारी और एसएसपी बठिंडा जबकि किसानों की ओर से जिला अध्यक्ष शिंगारा सिंह मान, महासचिव हरजिंदर सिंह बग्गी, जसवीर सिंह बुर्ज सेमा, बसंत सिंह कोठा गुरु, नछत्तर सिंह धाड़े और कुलवंत शर्मा शामिल रहे।
बैठक की जानकारी देते हुए जिला प्रधान शिंगारा सिंह मान ने बताया कि कंपनी ने गैस पाइपलाइन के मुआवजे को लेकर कुछ कानूनी दिक्कतों के बारे में बताया, जिस पर कल संगठन अपने वकील से विचार-विमर्श कर फैसला करेगा, लेकिन काम शुरू नहीं होगा। जब तक सभी किसानों को मुआवजा नहीं मिल जाता। तेल कंपनी द्वारा बिछायी गयी पाइपलाइन को लेकर 16 अप्रैल को डिप्टी कमिश्नर के साथ फिर बैठक होगी। ओलावृष्टि और तूफान से हुई क्षति के संबंध में उपायुक्त ने कहा कि इसका निरीक्षण कर लिया गया है और इसकी सूची कल किसान संगठन को देने का वादा किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×