मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

भाजपा की पोल खोलेंगे किसान व मजदूर संगठन

10:54 AM Sep 09, 2024 IST
पानीपत की गीता कालोनी स्थित शिव वर्मा स्मारक भवन में रविवार को बैठक करते किसान मजदूर संगठनों के पदाधिकारी। -हप्र

पानीपत, 8 सितंबर (हप्र)
अखिल भारतीय किसान सभा, मजदूर संगठन सीटू, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों की विधानसभा चुनाव को लेकर संयुक्त बैठक रविवार को गीता कालोनी स्थित शिव वर्मा समारक भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता किसान नेता राजपाल ने की और संचालन सीटू जिला सचिव सुनील दत्त ने किया। बैठक में तीनों संगठनों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पानीपत जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में जन पंचायतें आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने पिछले 10 साल के कार्याकाल में किसानों व मजदूरों की अनदेखी की गई है। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने कभी किसानों व मजदूरों के हित में काम नहीं किया है। इसलिये पानीपत जिला के चारों हलकों पानीपत ग्रामीण, पानीपत शहर, समालखा व इसराना में भाजपा के खिलाफ जन पंचायतें आयोजित करेंगे और भाजपा के 10 साल के कार्याकाल की जनता के समक्ष पोल खोलने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि 21 सितंबर को इसराना में, 22 सितंबर को समालखा में और 24 सितंबर को पानीपत ग्रामीण व शहरी हलकों में जन पंचायतें आयोजित की जाएगी। बैठक में अखिल भारतीय किसान सभा के जिला प्रधान डॉ. सुरेंद्र मलिक, जिला सचिव राजपाल, खेत मजदूर यूनियन के जिला प्रधान रोहताश, सचिव दयानंद पवार, सह सचिव राजेंद्र छौक्कर, सीटू जिला प्रधान सुनील दत्त, सचिव जय भगवान व कोषाध्यक्ष नवीन सपड़ा मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement