मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसान, मजदूर संगठनों ने जिला सचिवालय पर किया रोष प्रदर्शन

08:52 AM Jun 17, 2025 IST

पानीपत, 16 जून (हप्र)
पानीपत के गांव निजामपुर के किसान बिजेंद्र हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में प्रदेशभर के विभिन्न किसान व मजदूर संगठनों ने एकत्रित होकर सोमवार को रोष प्रदर्शन किया और जिला सचिवालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक एवं डीसी कार्यालय का घेराव किया गया। उसके उपरांत हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर गठित की गई किसान बिजेंद्र हत्याकांड न्याय संघर्ष समिति ने उपायुक्त डा. वीरेंद्र कुमार दहिया और एसपी भूपेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। डीसी व एसपी द्वारा संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल को 20 जून को बातचीत करने के लिए बुलाया गया है। वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने ऐलान किया की डीसी व एसपी से बातचीत के बाद ही अगले आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी और जब तक किसान बिजेंद्र के हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन में किसान भवन के प्रधान सूरजभान रावल, एसकेएम तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य बिंटू मलिक आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement