मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

केंद्र, प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ किसान, मजदूर संगठनों का प्रदर्शन

07:02 AM Dec 24, 2024 IST
पानीपत जिला सचिवालय प्रांगण में सोमवार को ज्ञापन देने से पहले प्रदर्शन करते किसान व मजदूर संगठनों के नेता व सदस्य। -हप्र

पानीपत, 23 दिसंबर (हप्र)
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र व राज्य सरकार की किसान एवं मजदूर संबंधी नीतियों के खिलाफ और खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल सहित किसानों की अन्य मांगों को लेकर सोमवार को पानीपत के विभिन्न किसान व मजदूर संगठनों ने जिला सचिवालय प्रांगण में रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के उपरांत किसान व मजदूर संगठनों ने नायब तहसीलदार सौरभ शर्मा को राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सैनी के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
नायब तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि उनके ज्ञापन को जल्द ही उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया के माध्यम से राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री को भिजवा दिया जाएगा। प्रदर्शन की अध्यक्षता एसकेएम जिला पानीपत तालमेल कमेटी के संयोजक जयकरण कादियान ने की और संचालन कमेटी के सह संयोजक सुनील दत्त ने किया।
प्रदर्शन में अखिल भारतीय किसान सभा, भारतीय किसान यूनियन, हरियाणा किसान सभा, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा, मजदूर संगठन सीटू व एटक के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।
प्रदर्शन का नेतृत्व एसकेएम के जिला संयोजक जयकरण कादियान, सह संयोजक सुनील दत्त, भारतीय किसान सभा के जिला प्रधान डॉ. सुरेंद्र मलिक व सचिव राजपाल, भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान सूरजभान रावल, सीटू जिला सचिव जयभगवान, खेत मजदूर यूनियन के संयुक्त सचिव राजेंद्र, एटक जिला प्रधान पवन सैनी एडवोकेट, सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान अमरीश त्यागी व सचिव शिवकुमार, भाकियू के पूर्व जिला प्रधान सुखबीर आटा, किसान नेता हरेंद्र राणा, सुरेंद्र मलिक महावटी, ब्लॉक प्रधान उजाला,
प्रीतम रावल, सीताराम शर्मा, गुलाब सिंह, इंडस्ट्रियल यूनियन के प्रधान नवीन सपड़ा, हरियाणा किसान
सभा नेता भूपेंद्र कश्यप व सनोवर राणा आदि ने किया।

Advertisement

लघु सचिवालय के बाहर  फूंका पुतला
कैथल (हप्र) : संयुक्त किसान मोर्चा ने एनडीए 3 के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के लोकतांत्रिक सिद्धांतों का पालन न करने के विरोध में सोमवार को सडक़ों पर उतरकर प्रदर्शन किया और लघु सचिवालय के बाहर पुतला फूंका। हनुमान वाटिका से लघु सचिवालय तक नारे लगाते हुए किसान लघु सचिवालय पहुंचे और तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन दिया।
प्रदर्शन की अगुवाई कैथल के कन्वीनर महेंद्र सिंह रामगढ़ ने की व संचालन सयुक्त किसान मोर्चा के नेता जसबीर सिंह ने किया। किसान नेता कंवरजीत, राज्य प्रधान जसबीर सिंह, गुरनाम सिंह, सतपाल आनंद, सतपाल दिलोंवाली, किसान मजदूर कमेरा वर्ग यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष महावीर चहल नरड़, बिन्द्र गिल, दीप लैलर, ओम प्रकाश ढांडा, बलबंत राय धनौरी व रिशाल सिंह धनौरी आदि नेताओं ने बताया कि राष्ट्रपति के नाम दिए गए ज्ञापन में किसानों ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकार से किसानों के साथ विचार-विमर्श करने के लिए कहा है।
इसके बाद भी सरकार बात नहीं कर रही। मोर्चा आपसे दृढ़तापूर्वक मांग करता हैं कि आप केंद्र सरकार को किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की जान बचाने, दिल्ली कूच कर रहे किसानों पर दमन और आंसू गैस के गोले दागने को रोकने, गत दिनों से गौतम बुद्ध नगर की लुक्सर जेल में बंद सभी किसानों को रिहा करे।
प्रदर्शन में महेंद्र सिंह रामगढ़, जसबीर सिंह, सतपाल, आनंद, गुरनाम सिंह सारण, बलबंत राय धनौरी, कंवर जीत, राज्य प्रधान महेंद्र सिंह, जिया लाल, सुरेंद्र सिंह, शमशेर सिंह हिस्सा लिया।

किसान नेता के समर्थन में फूंका केंद्र सरकार का पुतला

Advertisement

यमुनानगर में केंद्र सरकार का पुतला दहन करते किसान। -हप्र

यमुनानगर (हप्र) : किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन और अन्य मांगों को लेकर किसान अनाज मंडी में एकत्रित हुए। सयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने अनाज मंडी गेट के सामने पुराने हाईवे पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार का पुतला फूंका। किसानों ने डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। संयुक्त मोर्चा किसान के अखिल भारतीय किसान सभा के सचिव महीपाल, प्रदेशाध्यक्ष गुरभजन सिंह पंजैल, भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला प्रधान सुभाष गुर्जर ने बताया कि देशभर में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों ने सड़क के बीच बैठकर नारेबाजी की। नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। इसके बाद लघु सचिवालय पहुंचे। डीसी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

कृषि विपणन पर राष्ट्रीय नीति  का फूंका पुतला
कुरुक्षेत्र (हप्र) : संयुक्त किसान मोर्चा कुरुक्षेत्र ने जिला मुख्यालय पर सोमवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और कृषि विपणन (बाजार) पर राष्ट्रीय नीति का पुतला फूंककर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन नगराधीश को सौंपा।
विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता किसान सभा के अध्यक्ष कामरेड प्रताप सिंह ने व मंच का संचालन क्रांतिकारी किसान यूनियन के नेता सतीश कुमार ने किया।
संगठन प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए किसान सभा के जिलाध्यक्ष व विरोध प्रदर्शन के अध्यक्ष प्रताप सिंह ने कहा कि पिछले 27 दिनों से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर हैं, लेकिन सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही। किसानों को संबोधित करते हुए किसान नेता सतीश कुमार ने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के लोकतांत्रिक सिद्धांतों का पालन न करने का प्रण लिया हुआ है।
यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकार से किसानों के साथ विचार-विमर्श करने के लिए कहा है। विरोध प्रदर्शन को मजदूर नेता अनिल कुमार, हरदीप सिंह, स्वर्ण सिंह, प्रगट सिंह ने भी संबोधित किया।

सरकार का पुतला फूंक किसानों ने जताया विरोध
करनाल (हप्र) : भारतीय किसान यूनियन द्वारा किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन और अन्य मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन कर करते हुए केंद्र सरकार का पुतला फूंका और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
इससे पूर्व दीनबंधु सर छोटू राम किसान भवन में किसान दिवस मनाया, जिसकी अध्यक्षता भाकियू जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह घुमन ने की। इसके बाद भाकियू के पदाधिकारी एवं किसान एकत्रित होकर पुतला लेकर प्रदर्शन करते हुए गांधी चौक पहुंचे और नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार का पुतला फूंका।
ज्ञापन के माध्यम से किसानों की विभिन्न मांगों को पूरा करने की मांग की गई। उनकी प्रमुख मांगों में केंद्र सरकार से मांग है कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की जान बचाए।
इस अवसर पर जिला प्रधान सुरेंद्र घुम्मन, प्रदेश संगठन मंत्री श्याम मान, कौर कमेटी चेयरमैन यशपाल राणा, उत्तरी हरियाणा प्रभारी मेहताब कादियान, जिला प्रवक्ता सुरेंद्र सांगवान, जिला महासचिव सुरेंद्र बेनीवाल, करनाल ब्लॉक प्रधान राजकुमार, घरौंडा ब्लॉक प्रधान धनेतर राणा, सतीश, देवेन्द्र, भरतरी, जयपाल शर्मा, महेंद्र सिंह, रणबीर कतलाहेडी, रामफल नरवाल व शमशेर राणा सहित आदि मौजूद रहे।

नयी खेती नीति के ड्राफ्ट की प्रतियां फूंकी
फतेहाबाद (हप्र) : अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर विभिन्न किसान संगठनों ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय पर रोष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान किसानों ने केन्द्र व हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को भेजे नयी खेती नीति के ड्राफ्ट की प्रतियां जलाई। प्रदर्शन की अध्यक्षता किसान सभा के जिला प्रधान विष्णुदत्त, भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां के जिला प्रधान निर्भय सिंह रतिया, भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन से लाभ सिंह, किसान महासभा के प्रधान सुखविन्द्र सिंह व किसान नेता तजिन्द्र सिंह थिंद ने संयुक्त रूप से की।

उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
सिरसा (हप्र) : संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को जिला मुख्यालय सिरसा के समक्ष सभी किसान संगठनों द्वारा धरना, प्रदर्शन किया गया और राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। केंद्र सरकार द्वारा किसान मोर्चा राष्ट्रीय से 9 दिसंबर, 2021 को किये गये वादे पूरे करने की मांग को दोहराते हुए फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून व किसान मजदूर की सम्पूर्ण कर्ज मुक्ति की मांग की गई। खनौरी बार्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की जान बचाने के लिए केन्द्र सरकार को उनकी मांग को पूरा करने व अनशन समाप्त कराने की अपील की गई। केंद्र सरकार द्वारा कृषि उपज मंडी समिति व व्यापार के बारे में राज्य सरकार को भेजे गये कानूनों का विरोध करते हुए उसकी प्रति जलाई गई। सभा को सभी संगठनों के नेताओं हरजिंदर सिंह नानुआना, बाबा गुरदीप सिंह, रघुबीर सिंह नकौड़ा, हमजिंदर सिद्धू, बलराज बणी, गुरतेज बराड़ एडवोकेट ने संबोधित किया।

Advertisement