किसान, मजदूर संगठनों ने मनाया प्रतिरोध दिवस
पानीपत, 26 नवंबर (हप्र)
संयुक्त किसान मोर्चा एवं केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान और किसान आंदोलन के चार वर्ष पूरे होने पर भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र व राज्य सरकारों की नीतियों के विरोध में प्रतिरोध दिवस मनाया। मंगलवार को जिला सचिवालय प्रांगण में किसान व मजदूर पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत की अध्यक्षता एसकेएम की जिला तालमेल कमेटी पानीपत के संयोजक जयकरण कादियान ने की और संचालन सीटू के राज्य सचिव सुनील दत्त ने किया।
बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा और केंद्रीय ट्रेड यूनियन के नेताओं ने भाजपा सरकार पर किसान, मजदूर व देश की मेहनतकश जनता के खिलाफ जन विरोधी नीतियां लागू करके देश के बडे पूंजीपतियों एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों को फायदा पहुंचाने के आरोप लगाए। पंचायत के उपरांत राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। पंचायत को किसान सभा के जिला प्रधान डॉ. सुरेंद्र मलिक, जिला सचिव राजपाल, भाकियू के जिला प्रधान सूरजभान रावल, सीटू जिला सचिव जय भगवान, इंडस्ट्रियल वर्कर यूनियन प्रधान नवीन सपड़ा, एटक के राज्य सचिव कामरेड दरियाव सिंह कश्यप, जिला प्रधान पवन सैनी एडवोकेट, हरियाणा किसान सभा के प्रधान सेवा सिंह मलिक ने संबोधित किया।