मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसानों, मजदूरों को 10 रुपये में मिलेगा खाना

07:58 AM Jul 04, 2025 IST
पानीपत की इसराना मंडी में मार्केट कमेटी कार्यालय में निर्माणाधीन अटल कैंटीन की बिल्डिंग। -हप्र

पानीपत, 3 जुलाई (हप्र)
हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड ने 40 लाख की लागत से इसराना व बापौली में अटल कैंटीनों की बिल्डिगें बनवाई जा रही है। दोनो अनाज मंडियों में इस वर्ष धान का सीजन शुरू होने तक इन कैंटीनों की बिल्डिंगें बनकर तैयार हो जाएगी। इसराना की नई अनाज मंडी में मार्केट कमेटी कार्यालय प्रांगण में ही कैंटीन की बिल्डिंग की नींव भरी जा चुकी है और उसके ऊपर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। बता दे कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों द्वारा इन कैंटीनों का संचालन किया जाएगा। इसराना अनाज मंडी में अभी करीब 55 आढती है और हर आढती के पास 5-7 मजदूर है। इसराना मंडी में आसपास के दर्जनों गांव के किसान अपनी फसल लेकर आते है। इसराना मंडी में स्थायी बिल्डिंग में अटल कैंटीन खुलने से एक हजार से ज्यादा किसानों व आढतियों को 10 रूपये में खाना उपलब्ध होगा। कैंटीन में लोगों के बैठने तथा स्टैंडिंग खाने की भी व्यवस्था की जाएगी। बापौली अनाज मंडी में भी एक हजार से ज्यादा किसानों व मजदूरों को कैंटीन का लाभ होगा। इसराना मार्केट कमेटी के सचिव पवन कुमार ने बताया कि कमेटी कार्यालय के पास ही अटल कैंटीन की बिल्डिंग निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है और धान के सीजन से पहले ही बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। नई बिल्डिंग में अटल किसान मजदूर कैंटीन को धान का सीजन शुरू होते ही चालू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गेहूं के सीजन में भी इस वर्ष इसराना मंडी में टेम्परेरी तौर पर एक अप्रैल से लेकर 15 मई तक अटल कैंटीन चलाई गई थी।

Advertisement

Advertisement