धान के बकाया भुगतान के लिए किसानोें, आढ़तियों ने किया प्रदर्शन
झज्जर, 7 जनवरी (हप्र)
बेरी क्षेत्र के किसानों की धान की फसल का भुगतान किए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को झज्जर में किसानों और आढ़तियों ने प्रदर्शन किया और मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। धरना-प्रदर्शन करने से पहले यह किसान और आढ़ती धनखड़ खाप के प्रधान ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में एकत्रित हुए। बाद में हाथों में बैनर लेकर यहां लघु सचिवालय पहुंचे। यहां उन्होंने लघु सचिवालय परिसर में धरना दिया और प्रदर्शन करने के बाद ज्ञापन एसडीएम रविन्द्र कुमार को सौंपा।
इस दाैरान मीडिया के रूबरू हुए बेरी अनाज मंडी के पूर्व प्रधान तेजवीर व धनखड़ खाप के प्रधान ओमप्रकाश धनखड़ ने आरोप लगाया कि माही ट्रेडिंग कंपनी के नाम से बेरी की अनाज मंडी में एक फर्म द्वारा साल 2023 में किसानों और आढ़तियों के माध्यम से सैकड़ों क्विंट्ल धान खरीदा गया था, जिसका भुगतान खरीद के 15 दिनों के भीतर किया जाना था। आरोपियों ने खरीदी गई फसल का कुछ पैसा तो उन दिनों दे दिया, लेकिन बाकि बचा पैसा साल भर बीतने के बाद भी नहीं दिया। जिसकी वजह से काफी किसान और आढ़ती परेशान हैं।
इन्होंने बताया कि फर्म के मालिकों की तरफ किसानों और आढ़तियों का करीब सात करोड़ रुपये बकाया हैं। कई बार इन लोगों के चक्कर काटने के बावजूद आरोपी किसानों और आढ़तियों का भुगतान नहीं कर रहे। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से पीड़ितों को झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी देते है। इस बारे में पुलिस को इन लोगों ने झूठी शिकायत भी दे रखी है। प्रदर्शनकारियों द्वारा यह भी आरोप लगाया गया है कि किसान और आढ़तियों के पैसे से आरोपी दूसरे क्षेत्र में अपना फाइनेंस का धंधा भी चला रहे हैं। प्रदर्शनकारियों की तरफ से यह चेतावनी भी दी गई कि यदि उनके साथ न्याय नहीं किया गया तो वह बड़ा आंदोलन छेड़ने को मजबूर होंगे। इतना हीं नहीं प्रदर्शनकारियों की तरफ से आरोपियों के दरियापुर गांव में उनके घर के बाहर 12 जनवनरी को आमरण अनशन किए जाने की भी धमकी दी गई है।