मान सरकार के आश्वासन पर माने किसान
फगवाड़ा, 27 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
पंजाब में धान की धीमी खरीद और अन्य मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान रविवार को राज्य सरकार के आश्वासन के बाद राष्ट्रीय राजमार्गों से हटने को तैयार हो गये। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेताओं की राज्य के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक के साथ तीन घंटे चली बैठक के बाद सहमति बनी। हालांकि, किसान नेताओं ने कहा कि किसान मांगें पूरी तरह से स्वीकार होने तक स्लिप रोड्स पर विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।
किसानों का प्रतिनिधित्व किसान मजदूर मोर्चा के समन्वयक सरवन सिंह पंधेर; भाकियू (दोआबा) के अध्यक्ष मंजीत सिंह राय, महासचिव सतनाम सिंह साहनी; भारतीय किसान संघ के सतनाम सिंह और भाकियू (क्रांतिकारी पंजाब) के अध्यक्ष सुरजीत सिंह फूल ने किया। एडीजीपी (कानून और व्यवस्था) एसपीएस परमार, डीआईजी सतिंदर सिंह, डीसी अमित कुमार पांचाल, एसएसपी वत्सला गुप्ता और एसडीएम जशनजीत सिंह भी बैठक में माैजूद रहे। किसान नेताओं ने कहा कि समझौते के अनुसार, शैलर या आढ़तियों द्वारा किसानों की फसल पर कोई कट लगाया जाता है तो पंजाब सरकार भरपाई की जिम्मेदारी लेगी। इसके अलावा सभी अनाज मंडियों में धान का त्वरित उठान सुनिश्चित किया जाएगा। किसान नेताओं के अनुसार, सरकार ने आश्वासन दिया है कि डीएपी खाद की कमी नहीं होगी और पराली संबंधी मामले वापस लेने के प्रयास किए जाएंगे।
कृषि मंत्री खुड्डियां ने बताया कि डीएपी खाद हमारे लक्ष्य के अनुरूप आ रही है और इसमें ज्यादा तेजी लाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कल केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात भी की।
केंद्र ने कहा- भंडारण जगह की कमी नहीं
केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने की समीक्षा बैठक