Farmers Agitation किसान नेता कुर्बरू शांता कुमार को गंभीर हालत में एयर एंबुलेंस से पटियाला से बैंगलुरू रेफर किया
गुरतेज सिंह प्यासा/निस
संगरूर, 16 फरवरी
Farmers Agitation कर्नाटक के वरिष्ठ किसान नेता और संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश कन्वीनर कुर्बरू शांता कुमार सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत के चलते उन्हें पटियाला के राजिंदरा अस्पताल से एयर एंबुलेंस के जरिए बैंगलुरू रेफर किया गया। हादसे की खबर से किसान संगठनों में चिंता का माहौल है।
शुक्रवार को शांता कुमार अपने सहयोगी नेताओं के साथ कर्नाटक के खनोरी बॉर्डर से चंडीगढ़ में एक बैठक के लिए जा रहे थे, तभी पटियाला के पास उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कुल छह किसान नेता घायल हुए, जिनमें शांता कुमार की हालत सबसे गंभीर थी। उन्हें तुरंत पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी सर्वाइकल स्पाइन में गंभीर चोटें होने की पुष्टि की। शुरुआत में डॉक्टरों ने उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई रेफर करने की सलाह दी थी, लेकिन कर्नाटक सरकार और किसान संगठनों के प्रयासों से उन्हें बेहतर इलाज के लिए बैंगलुरू भेजने का फैसला लिया गया।
सुबह 9:30 बजे एयर एंबुलेंस से बैंगलुरू रवाना
रविवार सुबह 9:30 बजे एंबुलेंस के जरिए उन्हें चंडीगढ़ एयरपोर्ट लाया गया, जहां से एयर एंबुलेंस द्वारा बैंगलुरू भेजा गया। इस दौरान काका सिंह कोटड़ा, अभिमन्यु कोहाड़ और यूनाइटेड नॉन पॉलिटिकल (इंडिया) के अन्य वरिष्ठ किसान नेता उनके साथ मौजूद रहे। बैंगलुरू में पहले से विशेष मेडिकल टीम उनके इलाज के लिए तैयार थी। यह दुर्घटना तब हुई जब किसान नेता चंडीगढ़ में एक महत्वपूर्ण बैठक के लिए जा रहे थे। इस घटना ने किसान नेताओं की यात्रा और सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। किसान संगठनों ने सरकार से ऐसे आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
कर्नाटक सरकार और केंद्र का सहयोग
कर्नाटक सरकार ने शांता कुमार के इलाज के लिए विशेष चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था की और उन्हें बैंगलुरू रेफर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। किसान संगठनों ने सरकार से उनके इलाज की लगातार निगरानी की अपील की है। शांता कुमार की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और देशभर के किसान उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।