मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तेल पाइप लाइन से प्रभावित किसानों ने सांसद से की मुलाकात

05:11 AM Jan 11, 2025 IST

भिवानी, 10 जनवरी (हप्र)
गांव रूपगढ़, निमड़ीवाली, कोंट व उमरावत से तेल पाइप लाइन से प्रभावित किसानों ने सांसद धमबीर से मिलकर न्यायोचित मुआवजे की मांग की है। किसानों के प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व सरपंच रवि कुमार रूपगढ़, सतीश यादव रूपगढ़, किसान सभा से कामरेड ओमप्रकाश, कोंट के सरपंच प्रेम सिंह व उमरावत से दिनेश शर्मा कर रहे थे। उन्होंने सांसद को बताया कि जमीनों का कलेक्टर रेट बढ़ाने के बाद भी प्रत्येक प्रभावित किसान को तीन लाख रुपये से ज्यादा मुआवजा मंजूर नहीं किया जा रहा है। जबकि जिला प्रशासन किसानों के विरोध के बावजूद जबरदस्ती लाइन निकालने पर अडिग है, जिस कारण किसानों को 8-10 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ेगा, इसके लिए किसान बिलकुल तैयार नहीं हैं। सांसद धर्मबीर सिंह ने किसानों को आश्वासन दिया कि वे पेट्रोलियम मंत्री से मिलकर उनकी मांगों को उठाएंगे।

Advertisement

Advertisement