For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

किसानों को धान की कम समय लेने वाली किस्मों को प्राथमिकता देने की सलाह

07:48 AM Apr 25, 2024 IST
किसानों को धान की कम समय लेने वाली किस्मों को प्राथमिकता देने की सलाह
कृषि विकास अधिकारी डॉ. संदीप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित फार्म दिवस समारोह का एक दृश्य।-निस
Advertisement

समराला, 24 अप्रैल(निस)
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ब्लॉक समराला द्वारा कृषि अधिकारी समराला डॉ. कुलदीप सिंह के नेतृत्व में खेत दिवस मनाया गया। यह दिवस प्रगतिशील किसान दिलबाग सिंह गांव संगतपुरा के सरफेस सीडर से बोये गए गेहूं के खेत में मनाया गया। इस दौरान कृषि विकास अधिकारी समराला संदीप सिंह ने कहा कि सरफेस सीडर से गेहूं की बिजाई करने से गेहूं की खेती की लागत कम होती है और पर्यावरण का भी बचाव होता है। उन्होंने कहा कि सरफेस सीडर से बोये गये गेहूं में खरपतवार कम होते हैं। गेहूं की बुआई पर खर्चा कम आता है और समय की भी बचत होती है। उन्होंने कहा कि मानसून के मौसम में किसानों को धान की कम समय लेने वाली किस्मों जैसे पीआर 126 की खेती को प्राथमिकता देनी चाहिए, जबकि लंबी अवधि वाली किस्मों पूसा 44 की बुआई करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि बुआई के समय ट्रैक्टर का आरपीएम कम रखना चाहिए।
इस अवसर पर राजवीर सिंह, हरदीप सिंह, जसवीर सिंह सचिव सहकारी समिति, कुलविंदर सिंह, दलीप सिंह, सतवीर सिंह, चेतन सिंह, प्रितपाल सिंह अध्यक्ष सहकारी समिति, सरबजीत सिंह, जस्सू नागरा, जोरावर सिंह , हिम्मत सिंह, जगरूप सिंह, परविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×