मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पैसे के लेनदेन के विवाद में किसान ने गटका जहर, मौत

08:01 AM Dec 11, 2024 IST
गुहला चीका में आढ़ती की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव सड़क पर रख जाम लगाते गांव मलिकपुर के ग्रामीण। -निस

गुहला चीका, 10 दिसंबर (निस)
चीका अनाज मंडी के एक आढ़ती के साथ पैसे के लेनदेन के विवाद में गुहला उपमंडल के गांव मलिकपुर के किसान तरसेम सिंह ने सोमवार शाम को जहर गटक लिया। परिजनों को तरसेम के जहर गटकने की जैसे ही जानकारी मिली तो वे उसे पटियाला के एक निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
गुहला पुलिस ने मृतक की पत्नी लखविंद्र कौर की शिकायत पर आढ़ती के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन जब उसे मंगलवार सुबह तक गिरफ्तार नहीं किया तो ग्रामीण बिफर पड़े और उन्होंने शव को रामनगर समाना रोड पर रखकर जाम लगा सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
ग्रामीणों द्वारा शव सड़क पर रख जाम लगाने की सूचना मिलते ही डीएसपी कैथल सुशील कुमार व गुहला थाना प्रभारी रामपाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बात की। डीएसपी सुशील कुमार ने ग्रामीणों का आश्वस्त किया कि आरोपी आढ़ती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ बनती कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, वे जाम खोल दें और शव का संस्कार करें। काफी देर की बातचीत के बाद डीएसपी ने ग्रामीणों को जाम खोलने के लिए राजी कर लिया।

Advertisement

जहर खाने से पहले की थी वीडियो वायरल
गांव मलिकपुर निवासी तरसेम सिंह ने सोमवार को जहर खाने से पहले बाकायदा एक वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया था। वीडियो में तरसेम सिंह ने कहा कि आढ़ती ने उसकी तरफ झूठमूठ के आठ लाख रुपए निकाल उसकी रिश्तेदारों व गांव में बदनामी की है जबकि आढ़ती ने उसके खाते से एक बार 2 लाख 10 हजार रुपये व एक बार 1 लाख 85 हजार रुपये निकाले थे। तरसेम ने वीडियो में बताया कि इसी सीजन में उसने दो ट्राली धान भी आढ़ती के यहां गिराई थी। वीडियो में तरसेम आढ़ती का साथ देने वाले एक अन्य व्यक्ति का भी घर न बसने देने की धमकी देता सुनाई दे रहा है और अपनी मौत का जिम्मेवार चीका के आढ़ती को बताता सुनाई दे रहा है। डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि मृतक तरसेम सिंह की पत्नी लखविंद्र कौर की शिकायत पर चीका मंडी के आढ़ती महेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। जांच में जो भी बातें सामने आएंगी, उसी के अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Advertisement
Advertisement