For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

किसान शुभकरण की अस्थि कलश यात्रा पहुंची पानीपत, किसानों ने दी श्रद्धांजलि

10:36 AM Mar 19, 2024 IST
किसान शुभकरण की अस्थि कलश यात्रा पहुंची पानीपत  किसानों ने दी श्रद्धांजलि
Advertisement

पानीपत, 18 मार्च (हप्र)
किसान आंदोलन पार्ट-2 के दौरान खनौरी बॉर्डर पर गोली लगने से पंजाब के किसान शुभकरण की मौत हो गई थी। संयुक्त किसान मोर्चे के तत्वावधान में बॉर्डर पर मारे गए शुभकरण की अस्थि कलश यात्रा सोमवार को गांव जाटल से शुरू होकर बिंझौल, महराणा, डाहर, बुडशाम, नौल्था, ब्राह्मण माजरा, जौन्धन कलां, शाहपुर होते हुए गांव कैत पहुंची। यात्रा में शामिल किसानों के साथ मिलकर विधायक बलबीर वाल्मीकि ने मृतक किसान शुभकरण की फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने वालो में कृष्ण नौल्था, जितेन्द्र जागलान, शमशेर डिडवाडी, दिलबाग बिंझौल, सुमेर बडौली, रोहताश राठी, दलबीर बडौली, राजबीर गढ़ी भलौर व देशराज जाटल आदि किसान मौजूद रहे।
जगाधरी (निस) : शुभकरण सिंह के अस्थि कलश को कल मंगलवार को जगह-जगह समाज के सभी वर्गांे के लोग नमन करेंगे। यह जानकारी सोमवार को जगाधरी के दादुपुर-नलवी नहर बाईपास स्थित कार्यालय में सर्वजीत सिंह बतरा ने दी। सर्वजीत सिंह बतरा ने बताया कि मंगलवार को कपाल मोचन से रवाना होकर अस्थि कलश यात्रा मलिकपुर खादर, चोराही, मानीपुर , खानुवाला्र ललहाड़ी, अर्जुन माजरा, मानकपुर, दादुपुर जटान, कोट, लेदी, तुगलपुर, बरौली माजरा, हाफिज ठाठ साहिब,तिम्हो, कडक़ोली, चुहुडपुर, शेरपुर,सिंघ पुरा मोड, छछरौली आदि इलाकों में पहुंचेगी। शहीद किसान शुभकरण सिंह के अस्थि कलश को लोग नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement