किसान वैज्ञानिक ईश्वर कुंडू को मिला भारत गौरव अवॉर्ड
कैथल (हप्र)
दिल्ली के इस्लामिक कल्चरल सेंटर में राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने की। इस कार्यक्रम महाराष्ट्र, बंगाल, पंजाब, हरियाणा आदि 11 राज्यों कि हस्तियों को अपने अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया। हरियाणा से कैथल जिले के गांव कैलरम के प्रसिद्ध किसान वैज्ञानिक ईश्वर सिंह कुंडू को उनकी कृषि क्षेत्र में की गई खोजों, देश-विदेश में हरियाणा व कैथल जिले का नाम रोशन करने हेतु भारत गौरव अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसका आयोजन कालीरामन फाउंडेशन के तत्वावधान में किया गया जिसके अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह व मुख्य अधिकारी तरुण चौधरी एवं राष्ट्रपति से सम्मानित मंजीत डबास आदि उपस्थित थे। गौरतलब है कि ईश्वर कुंडू ने कृषि को जहरमुक्त करने के लिए आयुर्वेद आधारित नवीन विधि की खोज की जिसके कारण उनको भारत के राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम से भी सराहना मिली। श्री प्रणब मुखर्जी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन के ऐट होम कार्यक्रम में भी निमंत्रित किया।