मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डल्लेवाल के समर्थन में एक मंच पर आएं किसान संगठन : सुरेश फोगाट

05:08 AM Jan 12, 2025 IST

चरखी दादरी, 11 जनवरी (हप्र)
फौगाट खाप के प्रधान सुरेश फोगाट का कहना है कि डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हैं और उनकी हालत नाजुक है फिर भी सरकार झुकने को तैयार नहीं है।
सभी किसान संगठनों को डल्लेवाल के समर्थन में आगे आना चाहिए। जब तक सभी किसान संगठन एक मंच पर नहीं आएंगे तब तक खापें दूरी बनाये रखेंगी। प्रधान सुरेश फौगाट ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि सभी किसान संगठनों को जल्द ही एक मंच पर आना चाहिए। उस आंदोलन में खाप पंचायतें अपनी अहम भूमिका निभाएंगी। उन्होंने केंद्र सरकार से भी अपील करते हुए कहा कि अपने प्रतिनिधि को भेज कर डल्लेवाल के साथ बातचीत करें और उनकी मांगों को माने क्योंकि उनकी हालत नाजुक है।
फोगाट खाप के प्रधान ने सरकार को चेतावनी भी दी है कि डल्लेवाल के साथ अगर कुछ अनहोनी हो जाती है तो यह आंदोलन उग्र रूप धारण कर लेगा और उसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।

Advertisement

Advertisement