For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

किसान नेताओं ने दी सड़कें जाम करने की चेतावनी

07:17 AM Oct 11, 2024 IST
किसान नेताओं ने दी सड़कें जाम करने की चेतावनी
किसान सभा के नेता अधिकारियों से बातचीत करते हुए।-हप्र
Advertisement

हिसार, 10 अक्तूबर (हप्र)
किसान सभा ने कहा है कि अनाज मंडियों में धान, मूंग व बाजरा की खरीद सरकारी स्तर पर न होने के कारण व्यापारी फसलों को लूट रहे हैं जिस कारण किसानों में भारी रोष है। सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार के नेतृत्व में किसानों का प्रतिनिधिमंडल मार्किट कमेटी के सचिव गगन जोशी, हैफेड के मैनेजर संजीव बेरवाल व परचेजर अनिल सिहाग से मिला व उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। मूंग की फसल को व्यापारी 6800 से 7000 रुपये में खरीद रहे हैं जबकि समर्थन मूल्य 8650 रुपये प्रति क्विटंल है। हिसार जिले की मंडी में एक हजार क्विटंल से ज्यादा मूंग व 35000 टन धान बरवाला, उकलाना, हांसी आदि की मंडियों में पहुंच चुका है। 9 लाख टन धान हरियाणा की मंडियों में पहुंच चुका है परंतु सरकार ने आज तक 600 क्विटंल की ही खरीद की है। बातचीत में किसानों की मांगों पर अधिकारियों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिससे किसानों में गुस्सा है। किसान नेताओं ने मंडी में प्रदर्शन करते हुए चेतावनी दी कि अगर सरकार ने सरकारी खरीद शुरु नहीं की तो किसान सभा प्रदेश की सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए सड़कें जाम करेगी।
किसानों के प्रतिनिधिमंडल में जिला सचिव सतबीर धायल, वित सचिव कपूर बगला, तहसील प्रधान सूबेसिंह बूरा, सचिव रमेश मिरकां, सहसचिव लक्ष्मण शाहपुर, नेकीराम लाडवा, रामफल लाडवा, मनदीप पूनिया, सुमेर सिंह लाडवा, नरेन्द्र लाडवा, रोशनलाल आदि शामिल रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement