For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

भाजपा की रैली में केंद्रीय मंत्री का विरोध करने पहुंचे किसान नेता, पुलिस ने बाहर रोके

07:14 AM May 21, 2024 IST
भाजपा की रैली में केंद्रीय मंत्री का विरोध करने पहुंचे किसान नेता  पुलिस ने बाहर रोके
राजपुरा में रविवार देर सायं भाजपा के रैली स्थल के निकट प्रदर्शन करते किसान। -निस
Advertisement

राजपुरा, 20 मई (निस)
राजपुरा टाउन स्थित भाजपा कार्यालय के निकट गत देर सायं हल्का राजपुरा से भाजपा इंचार्ज जगदीश जग्गा की अगुवाई में पटियाला लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार परणीत कौर के समर्थन में रैली का आयोजन किया गया। रैली के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का विरोध करने के लिये किसान नेता मनजीत सिंह घुमाणा, रविंदर पाल कौर की अगुवाई में किसान भी पहुंच गये। इस मौके पर डीएसपी बिक्रमजीत सिंह बराड़ की अगुवाई में मौजूद भारी पुलिस फोर्स ने किसानों को रैली स्थल के नज़दीक ही रोक लिया जिस पर किसान नेताओं ने वहीं शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया। इस मौके पर मनजीत सिंह घुमाणा, तजिन्दर सिंह, मलविंदर सिंह, मनमोहन सिंह, जसमिंदर कौर, मनप्रीत कौर व गुरबत कौर आदि भी मौजूद रहे।
शेखावत ने थपथपाई जग्गा की पीठ
परणीत कौर के समर्थन में भाजपा इलाका प्रभारी जगदीश जग्गा की ओर से आयोजित रैली में उमड़ी भीड़ से गदगद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जग्गा की खूब पीठ थपथपाई। इस मौके पर परणीत कौर ने जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि पहले भी हमेशा इलाके के लोगों ने उनकी मदद की है। इससे पहले परणीत कौर ने नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान रजिंदर लक्की के आवास पर शहर के सैकड़ों गणमान्य लोगों के साथ मीटिंग की। जनसभा में गंगानगर से विधायक बलबीर सिंह, डा. नंद लाल शर्मा पूर्व चेयरमैन, भाजपा जिला महासचिव प्रदीप नंदा, अमरजीत उक्सी, शांति सपरा, यश टंडन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×