For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

किसान नेताओं ने लिया मनोहरलाल के खिलाफ मतदान का फैसला

10:24 AM May 23, 2024 IST
किसान नेताओं ने लिया मनोहरलाल के खिलाफ मतदान का फैसला
पानीपत में बापौली अनाज मंडी स्थित किसान भवन में लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक करते किसान नेता एवं विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 22 मई (हप्र)
पानीपत की बापौली अनाज मंडी स्थित किसान भवन में बुधवार को किसानों की बैठक हुई, जिसमें जिलाभर के विभिन्न गांवों के किसान नेताओं एवं विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में सभी किसान नेताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि करनाल लोकसभा क्षेत्र से मौजूदा भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व सीएम मनोहरलाल ने अपने कार्यकाल के दौरान किसानों पर लाठियां चलवाई और अपने हकों के लिये दिल्ली जा रहे किसानों के रास्ते में सड़कों पर कंटीले तार, कीले व बेरिकेड लगवाकर रोकने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि किसानों के विरोध में काम करने वाले पूर्व सीएम मनोहरलाल का अभी सभी किसानों, मजदूरों व कमेरे वर्ग ने वोट की चोट से जवाब देना है। हालांकि किसानों ने कहा कि उनका किसी पार्टी से कोई संबंध नहीं है, लेकिन उन्हें तो पूर्व सीएम मनोहरलाल का विरोध करना है।
बैठक में भाकियू सर छोटूराम के प्रदेश अध्यक्ष जगदीप सिंह औलख, पानीपत किसान भवन के प्रधान सुरजभान रावल, उपप्रधान
आजाद बैरागी, किसान नेता हरेन्द्र राणा, अजमेर कुहाड़, नवाब अली पूर्व सरपंच, ईश्वर पूर्व सरपंच, सोनू पूर्व सरपंच, प्रेम बैरागी, धर्म सिंह, हवा सिंह, इल्लम सिंह प्रधान बापौली, काला महावटी प्रधान समालखा, जगबीर नेता जी, राजेश व यशपाल बबैल सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×