For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jagjit Singh Dallewal: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत अचानक बिगड़ी

03:03 PM Feb 25, 2025 IST
jagjit singh dallewal  किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत अचानक बिगड़ी
डल्लेवाल की फाइल फोटो।
Advertisement

गुरतेज सिंह प्यासा/निस, संगरूर, 25 फरवरी

Advertisement

Jagjit Singh Dallewal: खनौरी बार्डर किसान मोर्चे पर आमरण अनशन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का स्वास्थ्य 92वें दिन अचानक बिगड़ गया। उनका ब्लड प्रेशर बेहद खतरनाक स्तर (176/107) तक बढ़ गया, जिससे डॉक्टरों में चिंता बढ़ गई है।

किसान मोर्चे पर मौजूद चिकित्सकों की टीम लगातार डल्लेवाल के स्वास्थ्य पर निगरानी रख रही है। डॉक्टरों के अनुसार, इतने लंबे समय से जारी भूख हड़ताल के कारण उनका स्वास्थ्य लगातार गिर रहा है, और ब्लड प्रेशर का इतना अधिक बढ़ना उनकी सेहत के लिए गंभीर खतरा बन सकता है।

Advertisement

संयुक्त किसान मोर्चा के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं में भी इस खबर के बाद चिंता बढ़ गई है। मोर्चे पर मौजूद साथी किसान लगातार उनके स्वास्थ्य को लेकर प्रार्थना और समर्थन जता रहे हैं। वहीं डॉक्टर्स की टीम ने डल्लेवाल को अब्जर्वेशन में रख लिया है।

गौरतलब है कि कल सोमवार को 9 दिन बाद जगजीत सिंह डल्लेवाल को ड्रिप दोबारा शुरू की गई है जो नस बंद होने के कारण 14 फरवरी से बंद थी।

Advertisement
Tags :
Advertisement