किसान नेता डल्लेवाल की हालत गंभीर
संगरूर, 21 दिसंबर निस)
खनौरी बॉर्डर पर किसानों की मांगों को लेकर पिछले 25 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत पहले से ज्यादा खराब होती जा रही है और डॉक्टरों ने भी साफ कहा है कि डल्लेवाल की तबीयत इतनी खराब हैकि कभी भी कुछ भी हो सकता है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी आदेशों के बाद, पंजाब सरकार ने सामने के पास एक आरजी अस्पताल स्थापित किया है और आपात स्थिति के लिए एक एम्बुलेंस भी स्थापित की है। लेकिन डल्लेवाल ने कहीं भी जाने से साफ इनकार कर दिया है। शनिवार को उन्होंने किसी से मुलाकात नहीं की। किसान नेता लखविंदर सिंह औलख ने कहा कि हरियाणा की ओर से लगातार सीआईडी जांच की जा रही है कि सामने कितनी गाड़ियां हैं। उन्होंने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा है कि वह 26 दिनों के लिए बलिदान के रास्ते पर हैं और इस रास्ते की आखिरी मंजिल एमएसपी गारंटी कानून या उनकी मौत है। यूपी से मोर्चे पर आए किसान नेता हरपाल बिलारी ने कहा कि खनौरी मोर्चा बहुत बड़ा है और इसे दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती। इस अवसर पर डाॅ. तनवीर कौर गिल ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए टीमें 24 घंटे तैनात हैं। उन्होंने कहा कि कमजोरी के कारण उनका रक्तचाप कम हो रहा है। ऐसी स्थिति में डॉक्टर मरीज को आईसीयू में रखते हैं। डल्लेवाल किसी भी तरह का इलाज नहीं ले रहे हैं। उनका शरीर इतना कमजोर हो गया है कि वे अपने हाथ नहीं उठा पाते और उनकी आंखें भी कम झपकती हैं। खनौरी किसान मोर्चे के चारों तरफ रोड बंद किये जा रहे हैं और सिक्योरिटी फोर्सिज की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है।