किसान, मजदूर, खेत बचाओ यात्रा का पंचकूला आगमन आज
पंचकूला, 5 सितंबर (ट्रिन्यू)
आम आदमी पार्टी के हरियाणा सह प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता के नेतृत्व में रोहतक से चली किसान, मजदूर, खेत बचाओ यात्रा सोमवार को पंचकूला में प्रवेश करेगी। रायपुररानी में जिला इकाई की ओर से इस यात्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा। वहां से इस यात्रा को पार्टी के उत्तरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा और जिला इकाई के चेयरमैन राहुल भारतीय, अध्यक्ष सुरेंद्र राठी स्वागत करते हुए पंचकूला तक लेकर आयेंगे। यहां प्रवेश करने पर शालीमार चौंक पर एक बार फिर से भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद यात्रा पिंजौर एवं कालका की ओर रवाना हो जायेगी। आज यहां पार्टी कार्याकर्ताओं की हुई एक बैठक में यात्रा का स्वागत करने संबंधी लिए गये फैसले की जानकारी पार्टी के उत्तरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा दी। उन्होंने बताया कि बैठक में विभिन्न कार्यकर्ताओं एवं नेताओं की स्वागत करने संबंधी तैयारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं।
शर्मा ने बताया कि यात्रा जाट शिक्षण संस्थान में स्थित चौधरी छोटू राम के स्मारक, रोहतक से रविवार सुबह 9 बजे चल पड़ी है। पहले दिन करीब 300 किलोमीटर से अधिक का रास्ता तय होगा। इस दौरान रोहतक, महम, कलानौर, भिवानी, बवानीखेडा, तोशान, लोहारू, बाढडा, चरखी दादरी पहुंचेगी। जहां रात्रि विश्राम रखा गया है।