मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसान-मजदूर नेताओं ने कृषि मंत्री से किए सवाल-जवाब, होमवर्क की दी सलाह

07:37 AM May 28, 2025 IST

डबवाली, 27 मई (निस)
लंबी हलके के गांव गग्गड़ में किसानों व खेत मजदूरों ने कृषि मंत्री गुरमीत खुड्डीयां पर सवाल-जवाब के दौरान पेंशन राशि बढ़ाने के बारे में सरासर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। किसानों व खेत मजदूरों ने मंत्री के जवाब व तथ्यात्मक जानकारी को लेकर सवाल उठाए। दरअसल, कृषि मंत्री मंगलवार को लंबी विधानसभा क्षेत्र के गांव गग्गड़ पहुंचे थे, जहां उन्हें किसानों और खेत मजदूरों के सवालों का सामना करना पड़ा। भाकियू एकता उग्राहां के नेता मलकीत सिंह गग्गड़ व जगसीर सिंह के नेतृत्व में किसानों ने मंत्री के साथ सवाल-जवाब किये। किसान नेता मलकीत सिंह ने मंत्री खुड्डीयां से चुनावी वायदे के अनुसार राज्य में महिलाओं के लिए पेंशन राशि बढ़ाकर 1000 रुपये करने की मांग की। जिस पर कृषि मंत्री ने कहा कि ‘पेंशन राशि बढ़ा दी गई है।’ किसानों ने मंत्री से सवाल किया कि 28 मार्च 2022 में लंबी तहसील परिसर में किसानों व मजदूरों पर हुए लाठीचार्ज का मामला वापस लेने का निर्णय आपकी मौजूदगी में मुख्यमंत्री के साथ बैठक में लिया गया था। मुकद्दमे वापस लेने के बजाय उनका चालान पेश कर दिया गया, जिसका मंत्री संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। उन्हाेंने कहा कि सरकारी प्रतिनिधियों के बीच आने से पहले सरकारी नीतियों के बारे में ‘होमवर्क’ करना चाहिए।

Advertisement

Advertisement