Farmer Delhi March : किसान आज करेंगे दिल्ली कूच : पंधेर
राजपुरा/अम्बाला, 5 दिसंबर (निस/हप्र)
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने ऐलान कर दिया कि शम्भू बाॅर्डर से श्री गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के अवसर पर 101 किसानों का पहला जत्था 6 दिसंबर को दोपहर एक बजे दिल्ली के लिए रवाना होगा। पंधेर ने दावा किया कि डीआईजी को जानकारी उपलब्ध करवा दी गयी है।
उधर, भाकियू (चढ़ूनी) के अम्बाला जिला प्रधान मलकीत सिंह ने कहा कि पंजाब के किसानों के साथ उनके संगठन का कोई संपर्क नहीं है। उनका कहना था कि हरियाणा में इसके अलावा जो किसान संगठन हैं वे अपने स्तर पर इस आंदोलन को लेकर मंथन कर रहे हैं। पत्रकारों में पंधेर ने कहा कि वार्ता के प्रस्ताव के लिये पत्र होना चाहिये वह भी केंद्र सरकार से। अगर हरियाणा सरकार बीच में आना चाहती है तो मुख्यमंत्री के आफिस से पत्र होना चाहिये। ऐसा ही पंजाब के मामले में भी होना चाहिए। उसके बाद ही आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
‘कुंडली बॉर्डर पर नहीं डालने देंगे डेरा’
सोनीपत (हप्र) : कुंडली बॉर्डर पर जीटी रोड जाम करने की आशंका के चलते विभिन्न गांवों के सरपंचों, नपा पार्षदों व ब्लॉक समिति के सदस्यों ने कहा कि इस बार किसानों को कुंडली बॉर्डर पर नहीं बैठने देंगे। राई में संयुक्त बैठक में कहा गया कि किसान सरकार से अपनी मांगों को मनवाएं, लेकिन कुंडली बॉर्डर पर न डटें। उन्होंने कहा कि इस बार किसानों को कुंडली बॉर्डर पर बैठने नहीं दिया जाएगा।
हरियाणा में तनाव की आशंका, खाकी अलर्ट
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : किसानों के ऐलान के बाद हरियाणा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पंजाब से लगती दोनों सीमाओं अम्बाला में शम्भू और जींद में खनौरी पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गये हैं। हरियाणा सरकार की कोशिश किसानों को पंजाब से हरियाणा में एंट्री करने से रोकने की रहेगी। तनाव की आशंका के चलते पुलिस हाई-अलर्ट पर है और अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है। हरियाणा की ओर से शम्भू बाॅर्डर पर अम्बाला डीसी के आदेशों के बाद नोटिस चस्पा कर दिए हैं। धारा-163 (पहले धारा-144) के नोटिस लगाए हैं।
अम्बाला डीसी ने स्पष्ट किया है कि दिल्ली पुलिस से परमिशन मिलने के बाद ही किसानों को हरियाणा में एंट्री करने दी जाएगी। अम्बाला में धारा-163 लागू होने से पांच या इससे अधिक लोगों के इकट्ठे होने पर रोक रहेगी। अंबाला पुलिस ने शम्भू बार्डर से करीब 500 मीटर की दूरी पर फिर से पक्की बेरिकेडिंग कर दी है।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी 9 दिसंबर को पानीपत आने का कार्यक्रम है। ऐसे में हरियाणा पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है। खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के बाद शम्भू और खनौरी बाॅर्डर पर पुलिस व एजेंसियाें की 24 घंटे नजर बनाए रखने के लिए पुलिस के जवानों की विशेष तौर पर ड्यूटी लगाई है।
‘सुप्रीम कोर्ट ने किसानों के मामले में बातचीत के लिए कमेटी बनाई हुई है। हमारी किसानों से अपील है कि वे कमेटी के सामने अपनी बातचीत रखें। किसानों को दिल्ली जाकर धरना देने और प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं मिली है। हरियाणा पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। कानून-व्यवस्था बनाए रखना हर किसी की जिम्मेदारी है।’
-सुमिता मिश्रा, होम सेक्रेटरी, हरियाणा
गैस पाइप लाइन का िवरोध मानसा में पुलिस-किसानों के बीच तीखी झड़प, 3 थानेदार घायल
गुरतेज प्यासा/विकास कौशल/निस
संगरूर/बठिंडा, 5 दिसंबर
पंजाब के मानसा में गुजरात गैस पाइपलाइन के विरोध में बठिंडा जा रहे किसानों की पुलिस के साथ तीखी झड़प हो गयी। झड़प में कई पुलिस अधिकारी और किसान घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, किसान सुबह 3 बजे बठिंडा के गांव लेलेवाला में गुजरात गैस पाइपलाइन के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे थे। मानसा पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो किसानों ने बेरिकेड्स तोड़ दिये। तभी झड़प में तीन एसएचओ घायल हो गये। पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया। किसानों ने पुलिस की गाड़ियां भी तोड़ दीं। कई पुलिस कर्मचारियों को भी चोटें लगी हैं। कुछ किसान भी जख्मी हैं।
वहीं दूसरी ओर, बीकेयू उगराहां के प्रदेश नेता शिंगारा सिंह मान ने बताया कि मामला लेलेवाला गांव में गैस पाइपलाइन के मुआवजे का है। वहीं, मानसा के एसपीडी मनमोहन सिंह ने बताया कि देर रात संगरूर जिले के करीब 300 किसान काफिले के साथ मानसा की ओर बढ़ रहे थे। किसानों के साथ हुई झड़प में मानसा के तीन थानेदार गंभीर रूप से घायल हो गये। इसमें भीखी एसएचओ दलबीर सिंह के दोनों हाथ टूट गए हैं जबकि बुढलाडा एसएचओ जसवीर सिंह के सिर में गहरी चोटें आई हैं। इस संबंध में वहीं अभी तक किसी भी किसान को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है। किसान नेता जसवीर सिंह ने बताया कि मानसा में करीब 25 किसानों हिरासत में लिया गया था जिनको शाम तक छोड़ दिया गया है। एसपीएच जसकीरत अहीर ने कहा कि किसानों ने नाका तोड़ दिया, जहां एसएचओ गुरवीर सिंह की गाड़ी को टक्कर मार दी गई और एसएचओ की दोनों बाजू टूट गईं। झड़प में थाना सदर के प्रभारी जसवीर सिंह के सिर पर डंडा लगा और थाना सिटी 2 के प्रभारी दलजीत सिंह भी घायल हो गए।