किसान ने की आत्महत्या, जमीन विवाद से था परेशान
चरखी दादरी, 2 नवंबर (हप्र)
पिचौपा खुर्द गांव में किसान ने जमीनी विवाद से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के बेटे ने अपने चाचा सहित 6 लोगों पर राज़ीनामा के लिए दबाव बनाने व उनकी जमीन जोतने का आरोप लगाया है। अटेला कलां चौकी पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज की लिया है। पुलिस ने सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस को दी शिकायत में पिचौपा खुर्द निवासी कैलाश ने बताया कि उसके पिता अनिल खेतीबाड़ी का काम करते थे। करीब बीते दो साल से उसके चाचा सुनील के साथ उनका जमीनी विवाद चल रहा था। जिससे उसके पिता मानसिक रूप से काफी परेशान रहते थे। एक नवंबर को उसके चाचा ने पुलिस भी बुलाई थी। कैलाश का आरोप है कि उसके चाचा सुनील ने गांव के 5 लोगों के साथ मिलकर दबाव बनाया और राज़ीनामा करवा दिया। उनका खेत भी जोत दिया। कैलाश ने कहा कि इसी कारण उसके पिता ने एक खाली पड़े प्लाट में कीकर के पेड़ से लटकर सुसाइड कर लिया।