जमीनी विवाद में 350 फुट ऊंचे टावर पर चढ़ा किसान, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
बरनाला, 27 जुलाई (निस)
जमीनी विवाद में बरनाला के रायसर का किसान वजीर सिंह उर्फ अंग्रेज सिंह गांव के ही 350 ऊंचे टावर पर चढ़ गया। गांववासियों के समझाने के बाद काफी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा गया। अंग्रेज सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी के नाम पर जमीन का कुछ हिस्सा उसके ससुराल वालों ने किया हुआ था। इसकी रजिस्ट्री भी उनके नाम पर है। उसने जमीन को ठेके पर दिया हुआ है लेकिन जमीन ठेके पर लेने वालाें ने इस पर कब्जा कर लिया है। दूसरे पक्ष ने भी उनके खिलाफ केस दर्ज किया हुआ है। इस कारण वह टावर पर चढ़ने को मजबूर हुआ है।
वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जो भी आरोपी होगा, उस पर कार्रवाई होगी। अंग्रेज सिंह ने कहा कि उसके ससुर की मौत हो गई थी। उसकी पत्नी की 4 बहनें थीं। उनके नाम पर जमीन चढ़ गई थी। दो बहनों ने जमीन बेच दी थी। उसकी पत्नी के नाम पर 5 कनाल 14 मरले जमीन की रजिस्ट्री कर दी गई थी। बाकी उनकी मलकीयत है। जिन्हें ठेके पर जमीन दी थी उन्होंने ही जमीन पर कब्जा कर लिया है।
वहीं थाना महलकलां के एसएचओ कमलजीत सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। अगर कोई दोषी पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।