एक आंधी में फरीदाबाद की बिजली व्यवस्था चौपट, 4 दिन से लाइट गायब : रोहित नागर
फरीदाबाद, 20 मई (हप्र)
फरीदाबाद शहर में आई एक आंधी ने बिजली व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। विकास को लेकर बड़ी बड़ी बातें करने वाले शहर के मंत्रियों और विधायकों की आंखें अभी भी खुलने का नाम नहीं ले रही है। ये केवल अपना गुणगान करने में लगे हुए हैं। तिगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे रोहित नागर ने एक ही आंधी में तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव व शहरों में बुरा हाल हो गया है। बिजली निगम 4 दिन में हालात सुधार नहीं पाया है और लोग बिजली, पानी के लिए तरस रहे हैं।
रोहित नागर ने कहा कि जनता की परेशानियों और समस्याओं से बीजेपी नेताओं को कोई सरोकार नहीं है। चुनाव के समय बड़ी बड़ी बातें कर जनता को झूठे वादों में बहकाने वाले नेताओं ने आज शहर की जनता से मुंह मोड़ लिया है।
रोहित नागर ने कहा कि शहर में 3-3 बीजेपी के मंत्री होने के बावजूद शहर के हालात बद से बदतर हुए पड़े हैं। इनको लोगों की दु:ख तकलीफ सुनने की फुर्सत नहीं है। श्री नागर ने कहा कि 24 घंटे के अंदर शहर के लोगों को बिजली पानी की सुविधा नहीं मिल पाई तो वह स्वयं लोगों के साथ सडक़ों पर उतर जायेगे।
आंधी के 4 दिन बाद भी बिजली निगम व्यवस्था सुधार नहीं पाया है। लोगों पर अनाप शनाप टैक्स थोपने और महंगी बिजली देने के बावजूद जर्जर बिजली व्यवस्था में हम रहने को मजबूर है। नहरपार क्षेत्र में गांवों में लोगों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है और अभी भी बिजलीकर्मी हालात सुधार नहीं पा रहे हैं।