मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Faridabad News-सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक जसबीर जस्सी ने जमाया रंग

04:36 AM Feb 23, 2025 IST
सूरजकुंड मेला में महा स्टेज पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गीतों की प्रस्तुति देते गायक जसबीर जस्सी। -हप्र
राजेश शर्मा/हप्रफरीदाबाद, 22 फरवरी

Advertisement

38वें अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला में शुक्रवार की शाम को महा स्टेज से कोका तेरा कुछ-कुछ कहंदा... नी कोका, दिल ले गई कुड़ी गुजरात दी, लोंग दा लश्कारा, चन्ना वे घर आ जा वे... जैसे मस्ती भरे पंजाबी गीतों से गायक जसबीर जस्सी ने मेला परिसर खूब रंग जमाया। महा स्टेज पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गीतों पर देर रात तक दर्शक झूमते रहे। कलाकारों के उत्साहवर्धन के लिए मेला प्राधिकरण की वाइस चेयरपर्सन एवं पर्यटन निगम की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन, एमडी डा.सुनील कुमार व जीएम आशुतोष राजन सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहुंचे और दुनिया भर से आए पर्यटकों का अभिनंदन किया।

सांस्कृतिक मंच से अपनी प्रस्तुति देते हुए पंजाबी गायक जसबीर जस्सी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पर्यटन मंत्री डा. अरविंद कुमार शर्मा सहित मेला प्राधिकरण की पूरी टीम का सूरजकुंड मेला में आमंत्रित करने पर आभार व्यक्त किया। जसबीर जस्सी ने हिंदी और हरियाणवी गीतों से भी दर्शकों का मनोरंजन किया।

Advertisement

इस अवसर पर पर्यटन निगम के एजीएम हरविंद्र सिंह, एजीएम राजपाल सिंह सहित अन्य अधिकारीगण और काफी संख्या में दर्शकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया।

वहीं, हरियाणा की प्राचीन धरोहर से जुड़ी दुर्लभ कलाकृतियों की प्रदर्शनी पर्यटकों विशेषकर स्कूली विद्यार्थियों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। प्रदर्शनी में विभाग के अधिकारी व कर्मचारी आगंतुकों को प्राचीन मूर्तियों, अवशेषों की बारीकी से जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

अफगानिस्तान के कारीगरों को भाया भारत

 

अफगानिस्तान की स्टॉल पर कालीन के डिजाइन दिखाता कारीगर। -हप्र


अफगान के कारीगरों काे भारत खूब भा रहा है। उनका कहना है कि भारत से खूबसूरत देश इस धरती पर और कहीं नहीं है, इंडिया इज द बेस्ट।

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में एफसी-24 नंबर स्टाल पर अफगानिस्तान से कारपेट व कालीन बेचने आए युवा व्यवसायी आसिफ याकूबी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि एक स्थाई सरकार किस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपने देश के व्यवसाय को प्रोत्साहन दे रही है, यह पड़ोसी देशों को भारत से सीखना चाहिए। यहां विविध संस्कृति और अनेक धर्म-संप्रदाय होने के बावजूद लोग मिलकर अपने परिवार के साथ शांतिपूर्वक जीवन व्यतीत कर रहे हैं। महिलाओं को जीवन में आगे बढ़ने की यहां पूरी आजादी मिली हुई है। अफगानिस्तान के इस युवा ने कहा कि उसे भारत से अच्छा और कोई देश नहीं लगता, इंडिया इज द बेस्ट।

Advertisement