फरीदाबाद, 8 मार्च (हप्र)औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में दो सड़कों की मरम्मत के चलते दो चौराहों पर भीषण जाम लगा रहा। नीलम फ्लाईओवर एक तरफ से बंद था। वहीं दूसरी तरफ अनंगपुर चौैक से सूरजकुंड की ओर जानेे मार्ग पर लोटस फार्म के सामने लगभग 200 मीटर के क्षेत्र मेें सड़क के गड्ढों की मरम्मत के कार्य के लिए शुक्रवार से आगामी 27 मार्च तक बंद कर दिया गया। इस कारण शहरभर में लगे जाम के कारण लोगों को भारी परेेशानियों का सामना करना पड़ा।नीलम पुल के नीचे सड़क की मरम्मत में जुटी जेसीबी। -हप्रदोनों सड़कें फरीदाबाद से दिल्ली जाने के लिए प्रयोग किए जाते हैं। इन दोनोंं मार्गों को शहर की लाइफ लाइन भी कहा जाता है। ऐसे में दोनों चौक के बंद होने शहरवासियों को जाम के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।नहीं पहुंच सकी एंबुलेंसराष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा मामले की सूचना 112 को दी। उन्हें बताया गया कति नीलम पुल बंद होने केे कारण एम्बुलेंस नहीं पहुंंच सकती। इस कारण हाईवेे पर मौजूद एम्बुलेंस को कॉल किया गया। तब तक दुर्घटना मेें घायल का काफी रक्त बह चुका था।