Faridabad News वैश्विक चुनौतियों का सामना करने में भारत सशक्त: ओम बिरला
राजेश शर्मा/हप्र
फरीदाबाद, 30 नवंबर
Faridabad News लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मानव रचना विश्वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह में युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा प्राप्ति के बाद आप जीवन में एक नए अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि भारतीय संस्कृति की समृद्ध विरासत को ध्यान में रखते हुए वे राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। बिरला ने कहा, 'भारत आज वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने में एक सशक्त शक्ति के रूप में उभर कर सामने आया है।'
समारोह में हरियाणा सरकार के राजस्व और शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। ओम बिरला ने भारतीय लोकतांत्रिक प्रणाली की ताकत का भी उल्लेख किया, जिसे अब पूरी दुनिया अनुकरणीय मानने लगी है। उन्होंने कहा कि हमारे लोकतंत्र की ताकत ही है कि भारत 21वीं सदी में हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति, ज्ञान, कौशल, और सामर्थ्य को लेकर हम वैश्विक स्तर पर स्वर्णिम भविष्य की कल्पना को साकार कर सकते हैं।
विपुल गोयल ने कहा कि हरियाणा सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर माहौल और आधारभूत ढांचे के विकास के साथ-साथ युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाते हुए ग्लोबल चेंज मास्टर तैयार करने में सक्रिय रूप से योगदान दे रही है। उन्होंने डिग्री धारक छात्रों को शुभकामनाएं दी और उन्हें अपने माता-पिता और शिक्षकों द्वारा दिए गए संस्कारों को जीवन में लागू करने के लिए प्रेरित किया।
मानद उपाधि से इन्हें किया अलंकृत
दीक्षांत समारोह में मानव रचना विश्वविद्यालय की ओर से सांसद अनुराग शर्मा, हरियाणा जल स्रोत की चेयरपर्सन केशनी आनंद अरोड़ा, आलोक शर्मा, पंकज बंसल, पद्मश्री रानी रामपाल, संजय सेठी, डॉ. तनुजा सिंह, आनंद मेहता, डा. मनहेल थाबेट व प्रदीप मोहंती को पीएचण्डी डिग्री की मानद उपाधि से अलंकृत किया। इन अवसर पर वीसी डॉ दीपेंद्र कुमार झा, वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव व डीसी विक्रम सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।