फरीदाबाद, 22 फरवरी (हप्र)नगर निगम के वार्ड -37 के निर्दलीय उम्मीदवार वासुदेव अरोड़ा को लोगों का भरपूर समर्थन मिल लिया है। कल के जनसम्पर्क में वासुदेव अरोड़ा की काफिला 7-10 मर्किट में चला तो सभी दुकानदारों ने मालाओं से उनका स्वागत करके उन्हें भारी मतों से जिताने का भरोसा दिया। दुकानदारों ने कहा कि इस मार्किट के लिये वासुदेव अरोड़ा ने बहुत संघर्ष करके इसे पक्का करवाया है और इन्हीं की वजह से उनका रोजगार चल रहा है। दुकानदारों ने उन्हें पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया।वहीं, वासुदेव अरोड़ा ने सेक्टर-10 में घर-घर जाकर लोगों से वोट की अपील की।