Faridabad News-अवैध खनन की मॉनिटरिंग के साथ वैध परमिट की जांच
04:00 AM Feb 26, 2025 IST
फरीदाबाद, 25 फरवरी (हप्र)फरीदाबाद जिले में किसी भी रूप से अवैध खनन न हो और वैध परमिट के साथ निर्धारित नियमों की पालना करते हुए खनिज परिवहन चले, इसके लिए खनन विभाग पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है। खनन विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग के निर्देशानुसार फरीदाबाद जिले के खनन विभाग के अधिकारी दिन रात हर खनन गतिविधि व खनिज वाहनों की परिस्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
Advertisement
जिला खनन अधिकारी कमलेश बिधलान ने बताया कि जिले में किसी भी क्षेत्र में अवैध खनन नहीं हो रहा है और वे स्वयं अपनी टीम के साथ विभाग द्वारा राजस्थान की ओर से आने वाले वाहनों की जांच निरन्तर कर रही हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान कई मालवाहक वाहनों की जांच की गई और खनिज परिवहन से जुड़े दस्तावेजों की बारीकी से पड़ताल भी की गई। खनन अधिकारी ने कहा कि यमुना रेती और मिट्टी के अवैध खनन अगर कोई करता है तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से ऐसा करने वालों के बारे में जिला प्रशासन को सूचना देने का भी आह्वान किया।
Advertisement
Advertisement