फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने मनाया वार्षिक उत्सव
फरीदाबाद, 10 दिसंबर (हप्र)
फरीदाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने 70 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें शहर के तमाम उद्योगपति व शहर के गणमान्य व राजनीतिक लोगों ने शिरकत की।
कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने एसोसिएशन के प्रधान व सभी उद्योगपतियों को 70 वर्ष पूर्ण करने के अवसर पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एफआईए के पदाधिकारियों ने पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल का बुक्के देकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत तथा मोमेंटो भेंट कर सम्मानित भी किया। इस दौरान तिगांव से विधायक राजेश नागर भी उनके साथ कार्यक्रम में मौजूद रहे। पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद शहर को औद्योगिक नगरी का तमगा दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अपने उद्योग के अलावा हमेशा से ही अपने सामाजिक दायित्वों को भी बखूबी निभाती आ रही है। शहर के विकास के साथ-साथ अन्य कार्यों में भी अपना पूरा योगदान दे रही है जिसे फरीदाबाद के लोग कभी नहीं भुला सकते।
इस मौके पर उद्योगपति एस के कपूर, नवदीप चावला पूर्व प्रधान एफआईए, आर एस गांधी, अश्वनी महाजन, अजय जुनेजा, सज्जन जैन, पप्पूजीत सरना, संजय गुलाटी, सुनील गुलाटी, राज भाटिया, बीआर भाटिया के अलावा फरीदाबाद के तमाम बड़े इंडस्ट्री के उद्योगपति मौजूद रहे।