For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

प्रदूषण गंदगी का हब बना फरीदाबाद : सुनील तेवतिया

10:47 AM May 21, 2024 IST
प्रदूषण गंदगी का हब बना फरीदाबाद   सुनील तेवतिया
फरीदाबाद में आयोजित चुनावी सभा के दौरान मंचासीन इनेलो प्रत्याशी सुनील तेवतिया, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र चौहान, आयोजक जगजीत कौर पन्नू, दिग्विजय व कुलदीप सिंह। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 20 मई (हप्र)
फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से इनेलो प्रत्याशी सुनील तेवतिया ने कहा है कि भाजपा ने फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी का दर्जा तो दे दिया, मगर इसको स्मार्ट सिटी बना नहीं पाई। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं और सीवर लाइन बंद पड़ी है। झूठे बिल बनाकर नगर निगम के अधिकारी, नेताओं से मिलीभगत कर करोड़ों रूपये कमा रहे हैं। 1500 करोड़ रूपए मुख्यमंत्री नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए देने की बात करते हैं, मगर विकास कार्य कहीं भी दिखाई नहीं दे रहे।
वहीं फरीदाबाद जहां गंदगी का शहर बन गया है, प्रदूषण में पूरे विश्व में अव्वल हो गया है। लोग बीमार हो रहे हैं, अस्थमा और कैंसर के मरीज बढ़ रहे हैं, मगर इस सरकार को न तो कोई चिंता है और न ही कोई प्रदूषण को खत्म करने के लिए न ही कोई प्लान बनाया है। तेवतिया पर्वतीय कॉलोनी स्थित जलघर में महिला इनेलो जिलाध्यक्ष जगजीत कौर पन्नू द्वारा आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। सुनील तेवतिया ने कहा कि कांग्रेस से पहले ही लोग दुखी आ चुके थे और भाजपा की गलत नीतियों के चलते आज युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। महंगाई चरम सीमा पर है और भ्रष्टाचार कई गुना बढ़ गया है।
इन सभी चीजों से तब ही निजात मिलेगी जब इनेलो को वोट देकर मजबूत करेंगे। उन्होंने हलका हथीन में ममोलका, मालूका, जलालपुर, बाऊपुर, रणसीका में भी चुनाव प्रचार कर वोट मांगे।
इस मौके पर इनेलो जिलाध्यक्ष देवेन्द्र चौहान, कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र तेवतिया, युवा जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, महिला अध्यक्ष जगजीत कौर पन्नू, एनआईटी अध्यक्ष कुलदीप सिंह, युवा नेता संजय पांचाल, राजीव शर्मा, हकमुद्दीन, नजमुद्दीन, जयदेव भाटी, दिग्विजय तेवतिया, विजय तेवतिया, रियासुद्दीन, अक्षित गेरा आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×